राजस्थान में 5 दिनों तक होगी बरसात: रविवार को 17 जिलों में अलर्ट, जानें आपके यहां क्या है बारिश का अनुमान

Published : Aug 06, 2022, 09:58 AM IST
राजस्थान में 5 दिनों तक होगी बरसात: रविवार को 17 जिलों में अलर्ट, जानें आपके यहां क्या है बारिश का अनुमान

सार

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार राजस्थान में शनिवार को सात जिलों में भारी बारिश की संभावना है। वहीं, रविवार को प्रदेश के 13 जिलों में भारी बारिश हो सकती है। प्रदेश में बारिश का दौर आगे भी चार- पांच दिन अनुमान है। 

जयपुर. राजस्थान में भारी बरसात का दौर शनिवार को भी नहीं थमेगा। आज भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश का दौर जारी रहेगा। जिसका असर पूर्वी राजस्थान में ज्यादा रहेगा। जहां कुछ जिलों में हल्की से मध्यम तो सात जिलों में मेघ गर्जन व वज्रपात के साथ भारी बारिश होने की संभावना है। इस संबंध में मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने अलर्ट जारी किया है। मौसम केंद्र के अनुसार आज अजमेर, भरतपुर, जयपुर, कोटा व उदयपुर सभागों में अनेक स्थानों पर हल्की से भारी बारिश होगी। जबकि पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर व जोधपुर संभागों में कहीं कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में बारिश का दौर आगे भी चार- पांच दिन जारी रहने का अनुमान है।

शनिवार को इन जिलों में होगी बारिश
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार राजस्थान में शनिवार को सात जिलों में भारी बारिश की संभावना है। जिनमें पूर्वी राजस्थान के बांसवाड़ा, डूंगरपुर, चित्तोडगढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, प्रतापगढ़ व उदयपुर जिले शामिल हैं। जहां मेघगर्जन व वज्रपात के साथ कहीं कहीं तेज बारिश संभव है। जबकि पूर्वी राजस्थान के ही अजमेर, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, कोटा, राजसमंद, सिरोही, टोंक तथा पश्चिमी राजस्थान के पाली जिले में मेघ गर्जन व वज्रपात के साथ कहीं कहीं हल्की बरसात की संभावना है।

रविवार को ज्यादा सक्रिय रहेगा मानसून
मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में मानसून की सक्रियता रविवार को  ज्यादा रहेगी। इस दौरान प्रदेश के 13 जिलों में भारी बारिश की संभावना  है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार रविवार को पूर्वी राजस्थान के अजमेर, अलवर, भरतपुर, बूंदी, दौसा, जयपुर, झुंझुनूं, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, भीलवाड़ा, सीकर, टोंक तथा उदयपुर में मेघ गर्जन व वज्रपात के साथ भारी बारिश होगी। जबकि बारां, झालावाड़, कोटा, सिरोही तथा पश्चिमी राजस्थान के चूरू जिले में कहीं कहीं मेघगर्जन व वज्रपात के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।

शुक्रवार को यहां हुई बारिश
इससे पहले शुक्रवार को भी प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहा। इस दौरान प्रदेश के बांसवाड़ा, बाड़मेर, झुंझुनूं, सीकर, नागौर जिलों में बरसात देखने को मिली। जो हल्की तो कहीं मध्यम गति से हुई। जो मौसम विभाग के रिकॉर्ड में 4 इंच तक दर्ज हुई।

इसे भी पढ़ें-  4 माह के पोते के लिए दादी ने छोड़ा खाना, मां बेहोश, सदमे में पूरा परिवार, जानें क्या है मामला

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Kite Festival : एक गलती और कट गईं 3 गर्दन, पतंग उड़ाते वक्त UP में युवक की मौत
Jaipur Weather Today: मकर संक्रांति पर जयपुर में शीतलहर का रेड अलर्ट, रहेगा घना कोहरा