राजस्थान में 5 दिनों तक होगी बरसात: रविवार को 17 जिलों में अलर्ट, जानें आपके यहां क्या है बारिश का अनुमान

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार राजस्थान में शनिवार को सात जिलों में भारी बारिश की संभावना है। वहीं, रविवार को प्रदेश के 13 जिलों में भारी बारिश हो सकती है। प्रदेश में बारिश का दौर आगे भी चार- पांच दिन अनुमान है। 

Pawan Tiwari | Published : Aug 6, 2022 4:28 AM IST

जयपुर. राजस्थान में भारी बरसात का दौर शनिवार को भी नहीं थमेगा। आज भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश का दौर जारी रहेगा। जिसका असर पूर्वी राजस्थान में ज्यादा रहेगा। जहां कुछ जिलों में हल्की से मध्यम तो सात जिलों में मेघ गर्जन व वज्रपात के साथ भारी बारिश होने की संभावना है। इस संबंध में मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने अलर्ट जारी किया है। मौसम केंद्र के अनुसार आज अजमेर, भरतपुर, जयपुर, कोटा व उदयपुर सभागों में अनेक स्थानों पर हल्की से भारी बारिश होगी। जबकि पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर व जोधपुर संभागों में कहीं कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में बारिश का दौर आगे भी चार- पांच दिन जारी रहने का अनुमान है।

शनिवार को इन जिलों में होगी बारिश
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार राजस्थान में शनिवार को सात जिलों में भारी बारिश की संभावना है। जिनमें पूर्वी राजस्थान के बांसवाड़ा, डूंगरपुर, चित्तोडगढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, प्रतापगढ़ व उदयपुर जिले शामिल हैं। जहां मेघगर्जन व वज्रपात के साथ कहीं कहीं तेज बारिश संभव है। जबकि पूर्वी राजस्थान के ही अजमेर, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, कोटा, राजसमंद, सिरोही, टोंक तथा पश्चिमी राजस्थान के पाली जिले में मेघ गर्जन व वज्रपात के साथ कहीं कहीं हल्की बरसात की संभावना है।

Latest Videos

रविवार को ज्यादा सक्रिय रहेगा मानसून
मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में मानसून की सक्रियता रविवार को  ज्यादा रहेगी। इस दौरान प्रदेश के 13 जिलों में भारी बारिश की संभावना  है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार रविवार को पूर्वी राजस्थान के अजमेर, अलवर, भरतपुर, बूंदी, दौसा, जयपुर, झुंझुनूं, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, भीलवाड़ा, सीकर, टोंक तथा उदयपुर में मेघ गर्जन व वज्रपात के साथ भारी बारिश होगी। जबकि बारां, झालावाड़, कोटा, सिरोही तथा पश्चिमी राजस्थान के चूरू जिले में कहीं कहीं मेघगर्जन व वज्रपात के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।

शुक्रवार को यहां हुई बारिश
इससे पहले शुक्रवार को भी प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहा। इस दौरान प्रदेश के बांसवाड़ा, बाड़मेर, झुंझुनूं, सीकर, नागौर जिलों में बरसात देखने को मिली। जो हल्की तो कहीं मध्यम गति से हुई। जो मौसम विभाग के रिकॉर्ड में 4 इंच तक दर्ज हुई।

इसे भी पढ़ें-  4 माह के पोते के लिए दादी ने छोड़ा खाना, मां बेहोश, सदमे में पूरा परिवार, जानें क्या है मामला

Share this article
click me!

Latest Videos

ईरान युद्ध में उतरा तो दुनिया में मचेगा हाहाकार! आ जाएगा Oil और Gas का संकट
ईरान इजराइल के बीच अगर छिड़ी जंग तो क्या पड़ेगा भारत पर असर? Israel-Iran Conflict
नवरात्र में भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें किन-किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान । Navratri 2024
56 साल बाद घर आई जवान की डेडबॉडी, इंतजार करते मर गए माता-पिता, पत्नी-बेटा
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर