राजस्थान के 6 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, 17 में तेज हवाओं के साथ बरसेंगे बादल

Published : Jul 01, 2022, 12:29 PM IST
राजस्थान के 6 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, 17 में तेज हवाओं के साथ बरसेंगे बादल

सार

पूर्वी राजस्थान के अलावा मौसम विभाग ने पश्चिमी राजस्थान के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। जिसके मुताबिक शुक्रवार को नागौर व पाली जिलों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाली हवाओं के साथ तेज बरसात हो सकती है।

जयपुर. राजस्थान में देर से आए मानसून की धमाकेदार एंट्री हुई है। 24 घंटे के भीतर ही मानसूनी बादलों ने कमोबेश पूरे राजस्थान को घेर कर बारिश से तर कर दिया है। पूरे पूर्वी राजस्थान के साथ मानसून पश्चिमी राजस्थान के हनुमानगढ़, बीकानेर व श्रीगंगानगर तक में जमकर बरस रहा है। इन जिलों के अलावा सीकर, झुंझुनूं व पूर्वी राजस्थान के बाकी जिलों में देर शाम से शुरू हुई बारिश अब तक जारी है। राजस्थान के ज्यादातर जिलों में रुक-रुककर बारिश हो रही है। लगातार बारिश के जन-जीवन भी प्रभावित हुई है। प्रदेश के कई निचले इलाकों में भारी जल जमाव हो गया है। कई कॉलोनी व बाजार जल मग्न हो गए हैं। इधर, मौसम विज्ञान केंद्र ने शुक्रवार को भी  प्रदेश के कई जिलों में बरसात का ऑरेंज व येलो अलर्ट जारी किया है। 

आज यहां बरसात का ऑरेंज अलर्ट 
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार शुक्रवार को अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, चित्तौडगढ़, दौसा, धोलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, करौली, सीकर, झुंझुनूं,  प्रतापगढ़, सवाईमाधोपुर, सिरोही व उदयपुर जिलों में हल्की से मध्यम बरसात हो सकती है। बूंदी, कोटा, टोंक, अजमेर, भीलवाड़ा और राजसमन्द जिलों भारी से अति भारी बरसात का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

यहां येलो अलर्ट
पूर्वी राजस्थान के अलावा मौसम विभाग ने पश्चिमी राजस्थान के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। जिसके मुताबिक शुक्रवार को नागौर व पाली जिलों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाली हवाओं के साथ तेज बरसात हो सकती है। जबकि चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जोधपुर, जालौर जिलों में हल्की से मध्यम बरसात की संभावना है।

बरसात से निचले इलाकों में भरा पानी, कई जगह बिजली गुल
बरसात से प्रदेश के कई जिलों में जमकर जलभराव हो गया है। वहीं, हनुमानगढ़ व श्रीगंगानगर में चली तेज हवाओं से कई जगह बिजली के तार व पेड़ टूट गए। ऐसे में कई इलाकों की बिजली भी गुल हो गई। पानी भराव व बिजली की कटौती के बीच लोगों की परेशानी ज्यादा बढ़ गई है।

इसे भी पढ़ें- Udaipur Talibani murder case: 2022 में गहलोत सरकार ने 3 बार लगाया कर्फ्यू, 6 महीने में 4 जिलों में तनाव 

इसे भी पढ़ें- उदयपुर हत्याकांड में अब तक का 15 बिग अपडेटः हत्यारों की गिरफ्तारी से लेकर NIA की एंट्री तक...

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची