राजस्थान के 6 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, 17 में तेज हवाओं के साथ बरसेंगे बादल

पूर्वी राजस्थान के अलावा मौसम विभाग ने पश्चिमी राजस्थान के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। जिसके मुताबिक शुक्रवार को नागौर व पाली जिलों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाली हवाओं के साथ तेज बरसात हो सकती है।

Pawan Tiwari | Published : Jul 1, 2022 6:59 AM IST

जयपुर. राजस्थान में देर से आए मानसून की धमाकेदार एंट्री हुई है। 24 घंटे के भीतर ही मानसूनी बादलों ने कमोबेश पूरे राजस्थान को घेर कर बारिश से तर कर दिया है। पूरे पूर्वी राजस्थान के साथ मानसून पश्चिमी राजस्थान के हनुमानगढ़, बीकानेर व श्रीगंगानगर तक में जमकर बरस रहा है। इन जिलों के अलावा सीकर, झुंझुनूं व पूर्वी राजस्थान के बाकी जिलों में देर शाम से शुरू हुई बारिश अब तक जारी है। राजस्थान के ज्यादातर जिलों में रुक-रुककर बारिश हो रही है। लगातार बारिश के जन-जीवन भी प्रभावित हुई है। प्रदेश के कई निचले इलाकों में भारी जल जमाव हो गया है। कई कॉलोनी व बाजार जल मग्न हो गए हैं। इधर, मौसम विज्ञान केंद्र ने शुक्रवार को भी  प्रदेश के कई जिलों में बरसात का ऑरेंज व येलो अलर्ट जारी किया है। 

आज यहां बरसात का ऑरेंज अलर्ट 
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार शुक्रवार को अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, चित्तौडगढ़, दौसा, धोलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, करौली, सीकर, झुंझुनूं,  प्रतापगढ़, सवाईमाधोपुर, सिरोही व उदयपुर जिलों में हल्की से मध्यम बरसात हो सकती है। बूंदी, कोटा, टोंक, अजमेर, भीलवाड़ा और राजसमन्द जिलों भारी से अति भारी बरसात का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

यहां येलो अलर्ट
पूर्वी राजस्थान के अलावा मौसम विभाग ने पश्चिमी राजस्थान के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। जिसके मुताबिक शुक्रवार को नागौर व पाली जिलों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाली हवाओं के साथ तेज बरसात हो सकती है। जबकि चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जोधपुर, जालौर जिलों में हल्की से मध्यम बरसात की संभावना है।

बरसात से निचले इलाकों में भरा पानी, कई जगह बिजली गुल
बरसात से प्रदेश के कई जिलों में जमकर जलभराव हो गया है। वहीं, हनुमानगढ़ व श्रीगंगानगर में चली तेज हवाओं से कई जगह बिजली के तार व पेड़ टूट गए। ऐसे में कई इलाकों की बिजली भी गुल हो गई। पानी भराव व बिजली की कटौती के बीच लोगों की परेशानी ज्यादा बढ़ गई है।

इसे भी पढ़ें- Udaipur Talibani murder case: 2022 में गहलोत सरकार ने 3 बार लगाया कर्फ्यू, 6 महीने में 4 जिलों में तनाव 

इसे भी पढ़ें- उदयपुर हत्याकांड में अब तक का 15 बिग अपडेटः हत्यारों की गिरफ्तारी से लेकर NIA की एंट्री तक...

Share this article
click me!