
जयपुर. कोरोना के कहर से कोई नहीं बच पा रहा है। इसकी चपेट में अब नवजात बच्चे भी आने लगे हैं। राजस्थान में एक ऐसा मामला सामने आया है। जहां मां के पॉजिटिव आने के बाद उसके 6 दिन का बच्चा भी संक्रमित हो गया।
जन्म के बाद मां से अलग कर दिया बेटा
दरअसल, एक जून को बूंदी जिले की नैनवां गर्भवती महिला को जिला अस्पताल में भर्ती करया गया था। जहां उसने दो जून को एक बेटे को जन्म दिया। प्रसव के बाद महिला की कोरोना जांच की गई। रविवार के दिन उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई हुई है। जब बच्चे को सैंपल लिया तो सोमवार को उसकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई। इस महामारी की वजह से मां अपने बच्चे को ठीक से देख भी नहीं पाई और उससे अलग कर दिया। दोनों को अलग-अलग वार्ड में एडमिट कराया गया है।
खुशियों को लगा ग्रहण
एक तरफ जहां पूरा परिवार बेटे के जन्म के बाद खुशी मना रहा था। अब वही लोग मां-बेटे के जल्द ठीक होने की भगवान से दुआ कर रहे हैं। प्रशासन ने दोनों को टोंक के जिला अस्पताल में भर्ती कर दिया है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।