
सीकर (राजस्थान). आपने शायद ही कहीं सुना होगा कि जो लोग दिन में किसो को न्याय दिलाने के लिए मेहनत या आंदोलन करते है, वही लोग रात हो जाने पर धरने वाले मंच पर अश्लीलता की सारी हदें पार करते हैं। लेकिन राजस्थान में एक ऐसा वाकया देखने को मिला है जहां दिन में तो छात्रों को हक दिलाने के लिए अनशन पर बैठे रहे। लेकिन रात में उसी जगह फूहड़ गानों पर महिलओं के साथ ठुमके लगाते नजर आए। सोशल मीडिया पर लाइव चल रहे इस कार्यक्रम को लेकर कई लोगों ने आपत्ति जताई और सवाल भी उठाए।
रात को महिलओं के भेष में करते अश्लील हरकतें...
दरअसल यह शर्मनाक मामला शनिवार को सीकर में देखने को मिला है। जब माकपा के कार्यकर्ता हाल ही में हुए छात्रसंघ चुनाव में छात्राओं पर लाठीचार्ज के मामले में कलेक्ट्रेट परिसर में बैठकर उनके लिए न्याय की मांग कर रहे थे। लेकिन रात को वही लोग महिलाओं के कपड़े पहनकर लड़कियों के साथ अश्लील डांस करते रहे। जब मीडिया वालों ने उनसे इस मामले को लेकर बात की तो उनको बयान सबको चौंकाने वाला था। माकपा नेता अमराराम ने कहा-जब लोग शादी और होली में इस तरह का नाच करते हैं तो उससे हमारी संस्कृति को फर्क नहीं पड़ता है।
क्या है पूरा मामला
बता दें कि 28 अगस्त को जिला मुख्यालय पर छात्र संघ चुनाव की मतगणना के दौरान एसएफआई के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया था। जिसको लेकर माकापा के नेता दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर को लेकर जिला कलेक्ट्रेट के बाहर 7 दिन से धरना दे रहे थे।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।