टीचर बनने गुंडों की तरह सड़कों पर उतरे युवा, पुलिस की गाड़ियां फूंकीं और पत्थर मारकर कर दिया लहूलुहान

यह तस्वीर राजस्थान के डूंगरपुर की है। यहां खाली पड़े शिक्षक भर्ती के अनारक्षित 1167 पदों को एसटी वर्ग से भरने की मांग को लेकर पिछले 17 दिनों से चला आ रह प्रदर्शन उग्र हो गया। गुरुवार को प्रदर्शनकारियों ने आगजनी की। वहीं शुक्रवार को भी पुलिस से झड़प की खबरें हैं।

Asianet News Hindi | Published : Sep 25, 2020 7:02 AM IST


डूंगरपुर, राजस्थान. यहां शिक्षक भर्ती के अनारक्षित 1167 पदों को एसटी वर्ग से भरने की मांग को लेकर पिछले 17 दिनों से चला आ रहा प्रदर्शन उग्र हो गया है। गुरुवार को आंदोलनकारियों ने जमकर उत्पात मचाया। शुक्रवार को भी उदयपुर-अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर प्रदर्शनकारियों का उपद्रव फिर से देखने को मिला। आंदोलनकारियों ने धरना हटाने पहुंची पुलिस पर पहाड़ियों के ऊपर से पत्थर बरसाए। मामले की गंभीरता को समझते हुए प्रशासन आंदोलनकारियों ने वार्ता कर रहा है।

पुलिस ने बरसाईं लाठियां
हाईवे पर आंदोलनकारियों के जमे होने से मीलों लंबा जाम लग गया। उसे खुलवाने पुलिस ने आंदोलनकारियों पर लाठी चार्ज किया। उन्हें दूर तक खदेड़ दिया। बता दें कि आंदोलनकारी कांकरी डूंगरी पहाड़ी पर 17 दिन से डटे हुए हैं। इस मामले में प्रशासन की नाकामी सामने आई है। समय पर एक्शन नहीं लेने पर गुरुवार रात तक हजारों प्रदर्शनकारी घटनास्थल पर जुट गए। उनके हाथों में पत्थर और लाठियां हैं।


उपद्रवियों ने एसपी की गाड़ी सहित 3 सरकारी गाड़ियों को आग लगा दी। इसके बाद जमकर पथराव किया। इससे सीनियर पुलिस अधिकारियों सहित 11 पुलिसकर्मी घायल हो गए।

Share this article
click me!