बेटे की खातिर पिता ने अपने ही भाईयों के परिवार के खून से रच दी सड़क, लहूलुहान शव रास्ते में पड़े रहें

Published : Sep 22, 2022, 11:40 AM ISTUpdated : Sep 22, 2022, 11:46 AM IST
बेटे की खातिर पिता ने अपने ही भाईयों के परिवार के खून से रच दी सड़क, लहूलुहान शव रास्ते में पड़े रहें

सार

राजस्थान के नगौर जिले से बुधवार की रात एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां एक आरोपी ने चचेरे भाई के परिवार पर तेज रफ्तार कार से हमला कर दिया। जिससे तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। वहीं एक महिला जिंदगी मौत से जंग जूझ रही है।

नागौर. राजस्थान के नागौर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां जमीनी विवाद को लेकर एक परिवार में पिछले काफी समय से विवाद था। विवाद के चलते बीती देर शाम दो पक्षों में झगड़ा हो गया जिसमें एक पक्ष ने एक युवक को बुरी तरह से डांट फटकार लगा दी। युवक ने जब यह बात अपने पिता को बताई तो पिता खुद के गुस्से पर कंट्रोल नहीं कर पाया। और सामने वाले पक्ष के चार लोगों को अपनी तेज रफ्तार गाड़ी से रौंदकर मौत के घाट उतार दिया। जिसमें 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक महिला जिंदगी और मौत के बीच की लड़ाई अभी भी लड़ रही है।

घटना में तीन लोगों की गई जान
इस घटना में मनीराम और उनके बेटे बहु पूजा और मुकेश की मौत हो गई जबकि एक महिला घायल हो गई। मनीराम की पत्नी ने बताया कि शाम के समय जब वह खेत पर काम कर रहे थे तो उसी दौरान मेघाराम का बेटा उनके खेत पर आया जो मनीराम के परिवार से गाली गलौज करने लगा। जब उन्होंने उसे धमकाया तो वह वहां से चला गया। इसके बाद जब वह खेत से वापस आ रहे थे उस दौरान मेघाराम खुद अपनी गाड़ी लेकर आया और टक्कर मार कर चला गया। पुलिस इन्वेस्टिगेशन में सामने आया है कि मेघाराम पर पहले भी एनडीपीएस एक्ट के काफी मामले दर्ज है।

सड़क पर जगह-जगह बिखरा खून, आधे घंटे तक पढ़े रहे शव
जानकारी के मुताबिक की मेघाराम अपनी कार को करीब 70 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ आते हुए लेकर आ रहा था। इसी बीच जब उसने मनीराम के परिवार को टक्कर मारी 2 उनके शव कई फुट दूर तक घसीटते हुए चले गए। ऐसे में सड़क पर जगह-जगह खून भी फैल गया। वही जिस दौरान यह हादसा हुआ उस समय सड़क पर कोई मौजूद नहीं था। ऐसे में मनीराम की पत्नी को इसकी सूचना पुलिस को देने में करीब 20 से 25 मिनट का समय लगा। पुलिस सूत्रों की माने तो देर रात मेघाराम को हिरासत में भी लिया जा चुका है।

यह भी पढ़े- राजस्थान में मौसम के ताजा हालः प्रदेश में फिर शुरू होगी भारी से अति भारी बारिश, इन जिलों में अलर्ट हुआ जारी

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर-बीकानेर हाईवे पर बड़ा हादसा: बस और ट्रक की जोरदार टक्कर, 3 की मौत, 28 घायल
वायरल वीडियो का कमाल-मिल गया 15 साल से लापता 'लाल', पूर्व सैनिक की इमोशनल कहानी