बेटे की खातिर पिता ने अपने ही भाईयों के परिवार के खून से रच दी सड़क, लहूलुहान शव रास्ते में पड़े रहें

राजस्थान के नगौर जिले से बुधवार की रात एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां एक आरोपी ने चचेरे भाई के परिवार पर तेज रफ्तार कार से हमला कर दिया। जिससे तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। वहीं एक महिला जिंदगी मौत से जंग जूझ रही है।

Sanjay Chaturvedi | Published : Sep 22, 2022 6:10 AM IST / Updated: Sep 22 2022, 11:46 AM IST

नागौर. राजस्थान के नागौर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां जमीनी विवाद को लेकर एक परिवार में पिछले काफी समय से विवाद था। विवाद के चलते बीती देर शाम दो पक्षों में झगड़ा हो गया जिसमें एक पक्ष ने एक युवक को बुरी तरह से डांट फटकार लगा दी। युवक ने जब यह बात अपने पिता को बताई तो पिता खुद के गुस्से पर कंट्रोल नहीं कर पाया। और सामने वाले पक्ष के चार लोगों को अपनी तेज रफ्तार गाड़ी से रौंदकर मौत के घाट उतार दिया। जिसमें 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक महिला जिंदगी और मौत के बीच की लड़ाई अभी भी लड़ रही है।

घटना में तीन लोगों की गई जान
इस घटना में मनीराम और उनके बेटे बहु पूजा और मुकेश की मौत हो गई जबकि एक महिला घायल हो गई। मनीराम की पत्नी ने बताया कि शाम के समय जब वह खेत पर काम कर रहे थे तो उसी दौरान मेघाराम का बेटा उनके खेत पर आया जो मनीराम के परिवार से गाली गलौज करने लगा। जब उन्होंने उसे धमकाया तो वह वहां से चला गया। इसके बाद जब वह खेत से वापस आ रहे थे उस दौरान मेघाराम खुद अपनी गाड़ी लेकर आया और टक्कर मार कर चला गया। पुलिस इन्वेस्टिगेशन में सामने आया है कि मेघाराम पर पहले भी एनडीपीएस एक्ट के काफी मामले दर्ज है।

Latest Videos

सड़क पर जगह-जगह बिखरा खून, आधे घंटे तक पढ़े रहे शव
जानकारी के मुताबिक की मेघाराम अपनी कार को करीब 70 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ आते हुए लेकर आ रहा था। इसी बीच जब उसने मनीराम के परिवार को टक्कर मारी 2 उनके शव कई फुट दूर तक घसीटते हुए चले गए। ऐसे में सड़क पर जगह-जगह खून भी फैल गया। वही जिस दौरान यह हादसा हुआ उस समय सड़क पर कोई मौजूद नहीं था। ऐसे में मनीराम की पत्नी को इसकी सूचना पुलिस को देने में करीब 20 से 25 मिनट का समय लगा। पुलिस सूत्रों की माने तो देर रात मेघाराम को हिरासत में भी लिया जा चुका है।

यह भी पढ़े- राजस्थान में मौसम के ताजा हालः प्रदेश में फिर शुरू होगी भारी से अति भारी बारिश, इन जिलों में अलर्ट हुआ जारी

Share this article
click me!

Latest Videos

Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
नवरात्रि 2024: कन्या पूजन करते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
हरियाणा चुनाव के10 अमीर प्रत्याशीः बिजनेसमैन सावित्री जिंदल से धनवान है यह कैंडीडेट
आखिर क्या है ISRAEL की ताकत का सबसे बड़ा राज