जयपाल पूनिया के मर्डर केस: सांसद हनुमान बेनीवाल 400 गाड़ियों का काफिला लेकर पहुंचे नागौर से जयपुर

Published : May 17, 2022, 07:08 PM ISTUpdated : May 18, 2022, 12:18 AM IST
जयपाल पूनिया के मर्डर केस: सांसद हनुमान बेनीवाल 400 गाड़ियों का काफिला लेकर पहुंचे नागौर से जयपुर

सार

जयपाल पूनिया मर्डर केस की सीबीआई जांच कराने को लेकर सरकार को घेरने के लिए RLP संयोजक व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल 400 वाहनों व हजारों समर्थकों के साथ जयपुर के लिए निकले।

नागौर। जिले के नावां में जयपाल पुनिया हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग को लेकर चल रहा है धरना। इसी धरने के तहत RLP संयोजक व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल एक हजार वाहनों व हजारों समर्थकों के साथ नावां से जयपुर रवाना हुए। सांसद बेनीवाल 400 गाड़ियों के काफिले के साथ जयपुर पहुंच चुके हैं। वह जयपाल पुनिया हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने के लिए जनदबाव बना रहे हैं। हिस्ट्रीशीटर पुनिया नागौर जिले का नमक व्यापारी था। वह बीजेपी में सक्रिय था।  

नावां से जयपुर कूच का ऐलान

मंगलवार को सांसद हनुमान बेनीवाल 400 गाड़ियों के काफिले के साथ जयपुर कूच किए। बेनीवाल के साथ रालोपा के तीनों विधायक भी है। रवाना होने के पहले सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि धरना रहेगा जारी रहेगा जब तक कि सरकार जयपाल पूनिया केस में सीबीआई की जांच की परमिशन नहीं दे दी जाती है। रास्ते में कई जगह पुलिस ने उनको रोकने की कोशिश भी की लेकिन पुलिस से कहासुनी के बाद वह आगे बढ़ते गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बेनीवाल के काफिले में शामिल लोग पुलिस के रोकने पर दुव्यर्वहार व अभद्रता पर भी उतारू हो जाते। जोबनेर रोड पर महला के पास पुलिसवालों के साथ अभद्रता की गई और फिर बेरोकटोक काफिला आगे बढ़ चला। 

बेनीवाल कांग्रेस सरकार पर साध रहे हैं निशाना

दरअसल, पुनिया हत्याकांड में कांग्रेस सरकार के कुछ करीबी नामों के शामिल होने की चर्चा है। सांसद हनुमान बेनीवाल, इस हत्याकांड के बहाने कांग्रेस की गहलोत सरकार को घेरने में जुटे हुए हैं। वह अब राजधानी तक इस मुद्दे को लेकर पहुंचे हैं। लोगों के साथ जयपुर पहुंचे बेनीवाल ने साफ कहा है कि सरकार सीबीआई जांच की जबतक सिफारिश नहीं करती है तबतक उनका आंदोलन खत्म नहीं होगा। 

पुलिस हत्याकांड में पांच लोगों के अरेस्ट करने का कर रही दावा

हालांकि, पुनिया हत्याकांड में पुलिस ने तेजी दिखाते हुए पांच लोगों को अरेस्ट कर लिया है। पुलिस का कहना है कि जांच में शामिल अन्य आरोपियों को भी जल्द अरेस्ट किया जाएगा। लेकिन सांसद हनुमान बेनीवाल का आरोप है कि केस में नामजद कराए गए बड़े नामों को गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है। पुलिस सरकार के दबाव में काम कर रही है।

"


 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Rare Crime of Rajasthan : 11वीं के छात्र ने किया 9वीं की छात्रा से रेप
कौन हैं विधायक अनीता जाटव, पूरे शहर में लगे इमेज डाउन करने वाले पोस्टर