राजस्थान की बेटी नेवी में लेफ्टिनेंट बनी तो ऐसे हुआ स्वागत: घोड़ी पर बिठाकर निकाली बारात, जश्न में डूबा गांव

Published : Dec 22, 2022, 01:21 PM ISTUpdated : Dec 22, 2022, 01:29 PM IST
राजस्थान की बेटी नेवी में लेफ्टिनेंट बनी तो ऐसे हुआ स्वागत: घोड़ी पर बिठाकर निकाली बारात, जश्न में डूबा गांव

सार

राजस्थान में अब लड़को के साथ ही साथ लड़कियां भी देश की रक्षा में आगे आ रही है। वे भी सेना में भर्ती होकर ऊंचे पदों पर अपना कब्जा जमा रही है। यहां के नागौर जिले के भटनोखा गांव की पूजा कंवर  नौसेना में लेफ्टिनेंट बनी है। उनके गांव आने पर भव्य तरीके से स्वागत किया गया।  

नागौर (nagaur). राजस्थान हमेशा से देश रक्षा में अपना सबसे बड़ा योगदान देने वाला रहा है। यहां के युवा बचपन से ही सेना में जाने की इच्छा रखते हैं। यहां के कई गांव तो ऐसे हैं जहां हर घर से हर एक लड़का सेना में है। लेकिन अब लड़कों के साथ-साथ यहां की लड़कियां भी पीछे नहीं रही है। अब लड़कों के बराबर यहां की लड़कियां भी सेना में सिपाही नहीं बल्कि अन्य पोस्ट पर अपना कब्जा जमा रही है। हाल ही में नागौर जिले (rajasthan news) के भटनोखा गांव की पूजा कंवर नौसेना में लेफ्टिनेंट बनी है। अब जब लेफ्टिनेंट बनने के बाद पूजा कवर गांव में लौटी तो पूरा का पूरा गांव ही जश्न में डूब गया। घोड़ी पर बिठाकर बेटी पूजा कवर की बारात निकाली गई।

पिता बनाना चाहते थे आईएएस बन गई नौसेना में लेफ्टिनेंट
दरअसल पूजा के पिता सेना में हवलदार थी। माता और पिता उसे आईएएस अधिकारी बनाना चाहते थे। लेकिन पूजा को तो बचपन से ही उसके पिता के किस्से सुनकर और सेना के अधिकारियों की बातें सुनकर सेना में ही जाने का मन था। ऐसे में वह बचपन से ही सेना में जाने की तैयारी में लग गई। इसी बीच मां की भी मौत हो गई। लेकिन पूजा ने हार नहीं मानी और खुद को बिना कमजोर किए जोधपुर में स्कूल एजुकेशन की और फिर इंजीनियरिंग की डिग्री लेकर गुड़गांव में कोचिंग करना शुरू कर दिया। rajasthan updates.

हॉकी की है माहिर खिलाड़ी, जीते कई नेशनल मैडल
इतना ही नहीं केवल पूजा सेना में जाने की चाहत रखती थी। इसके अलावा पूजा हॉकी की भी एक अच्छी खिलाड़ी है। जो कई नेशनल मेडल भी जीत चुकी है। इसके अलावा पूजा कंवर को एनसीसी में भी सी सर्टिफिकेट प्राप्त हो चुका है। फिलहाल वह मुंबई में तैनात है। पूजा कंवर के लेफ्टिनेंट बन गांव आने की खबर जैसे ही गांव में दौड़ी तो उसी दिन से गांव वालों ने तैयारी शुरू कर दी। गांव में करीब 3 किलोमीटर तक पूजा कंवर की बारात निकाली गई।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट