राजस्थान की बेटी नेवी में लेफ्टिनेंट बनी तो ऐसे हुआ स्वागत: घोड़ी पर बिठाकर निकाली बारात, जश्न में डूबा गांव

राजस्थान में अब लड़को के साथ ही साथ लड़कियां भी देश की रक्षा में आगे आ रही है। वे भी सेना में भर्ती होकर ऊंचे पदों पर अपना कब्जा जमा रही है। यहां के नागौर जिले के भटनोखा गांव की पूजा कंवर  नौसेना में लेफ्टिनेंट बनी है। उनके गांव आने पर भव्य तरीके से स्वागत किया गया।
 

Sanjay Chaturvedi | Published : Dec 22, 2022 7:51 AM IST / Updated: Dec 22 2022, 01:29 PM IST

नागौर (nagaur). राजस्थान हमेशा से देश रक्षा में अपना सबसे बड़ा योगदान देने वाला रहा है। यहां के युवा बचपन से ही सेना में जाने की इच्छा रखते हैं। यहां के कई गांव तो ऐसे हैं जहां हर घर से हर एक लड़का सेना में है। लेकिन अब लड़कों के साथ-साथ यहां की लड़कियां भी पीछे नहीं रही है। अब लड़कों के बराबर यहां की लड़कियां भी सेना में सिपाही नहीं बल्कि अन्य पोस्ट पर अपना कब्जा जमा रही है। हाल ही में नागौर जिले (rajasthan news) के भटनोखा गांव की पूजा कंवर नौसेना में लेफ्टिनेंट बनी है। अब जब लेफ्टिनेंट बनने के बाद पूजा कवर गांव में लौटी तो पूरा का पूरा गांव ही जश्न में डूब गया। घोड़ी पर बिठाकर बेटी पूजा कवर की बारात निकाली गई।

Latest Videos

पिता बनाना चाहते थे आईएएस बन गई नौसेना में लेफ्टिनेंट
दरअसल पूजा के पिता सेना में हवलदार थी। माता और पिता उसे आईएएस अधिकारी बनाना चाहते थे। लेकिन पूजा को तो बचपन से ही उसके पिता के किस्से सुनकर और सेना के अधिकारियों की बातें सुनकर सेना में ही जाने का मन था। ऐसे में वह बचपन से ही सेना में जाने की तैयारी में लग गई। इसी बीच मां की भी मौत हो गई। लेकिन पूजा ने हार नहीं मानी और खुद को बिना कमजोर किए जोधपुर में स्कूल एजुकेशन की और फिर इंजीनियरिंग की डिग्री लेकर गुड़गांव में कोचिंग करना शुरू कर दिया। rajasthan updates.

हॉकी की है माहिर खिलाड़ी, जीते कई नेशनल मैडल
इतना ही नहीं केवल पूजा सेना में जाने की चाहत रखती थी। इसके अलावा पूजा हॉकी की भी एक अच्छी खिलाड़ी है। जो कई नेशनल मेडल भी जीत चुकी है। इसके अलावा पूजा कंवर को एनसीसी में भी सी सर्टिफिकेट प्राप्त हो चुका है। फिलहाल वह मुंबई में तैनात है। पूजा कंवर के लेफ्टिनेंट बन गांव आने की खबर जैसे ही गांव में दौड़ी तो उसी दिन से गांव वालों ने तैयारी शुरू कर दी। गांव में करीब 3 किलोमीटर तक पूजा कंवर की बारात निकाली गई।

Share this article
click me!

Latest Videos

हरियाणा चुनाव के10 अमीर प्रत्याशीः बिजनेसमैन सावित्री जिंदल से धनवान है यह कैंडीडेट
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर
10 साल की बच्ची का किडनैप के बाद रेप-मर्डर, फिर दहल उठा ममता बनर्जी का पं. बंगाल
जवानों का सबसे खतरनाक एक्शन, एक झटके में 28 नक्सली ढेर, जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा
हजारों समर्थकों के सामने ईरानी नेता खामेनेई ने खाई कसम, कहा- अब इजरायल खत्म