राजस्थान सियासी ड्रामे पर RLP सांसद हनुमान बेनीवाल ने भाजपा कांग्रेस को घेरा, बोली ये बड़ी बात

Published : Nov 21, 2022, 05:57 PM IST
राजस्थान सियासी ड्रामे पर RLP सांसद हनुमान बेनीवाल ने भाजपा कांग्रेस को घेरा, बोली ये बड़ी बात

सार

राजस्थान में जारी सियासी घमासान पर अपने बयानो से चर्चा  में रहने वाले सांसद बेनीवाल ने दोनो दिग्गज पार्टियों पर निशाना साधते हुए बोले सीएम की दौड़ में भाजपा के 12 दूल्हे और एक दुल्हन ये सभी सजधज कर बैठे हैं तैयार। पढ़िए क्यो बोली ऐसी बात।

नागौर (nagaur). अपने बयानों से सुर्खियों मे रहने वाले नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने एक बार फिर से कांग्रेस और भाजपा पर जमकर निशाना साधा है। बता दें कि सांसद बेनीवाल ने नागौर के कार्यक्रम में कांग्रेस और भाजपा को आड़े हाथ लिया है। उन्होंने कहा कि जब भी कभी दलित समाज पर राजस्थान के किसी भी हिस्से में कोई अत्याचार हुआ है तो वहां हनुमान बेनीवाल खड़ा नजर आया है और दलित की आवाज बुलंद करने का काम किया है। सभा को संबोधित करने के बाद बेनीवाल ने मीडिया से बातचीत की। तभी अपने बयानों से उन्होंने देश की दो दिग्गज पार्टियों को जमकर निशाना साधा। 

सियासी ड्रामे में भाजपा और कांग्रेस पार्टी को लेकर साधा निशाना
मीडिया से बातचीत के दौरान बेनीवाल ने कहा सीएम गहलोत ने अपनी सरकार बचाने के लिए अपने विधायकों को भ्रष्टाचार की खुली छूट दे रखी है। वहीं, सचिन पायलट मुख्यमंत्री बनना चाहते है। तो वहीं उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा में 12 दूल्हे और एक लुटेरी दुल्हन सीएम पद के लिए तैयार बैठे हैं। बेनीवाल ने कहा कि सरदारशहर उपचुनाव में भी मेघवाल समाज से सहयोग का आह्वान किया और कहा कि अगर मेघवाल समाज और मुस्लिम समाज मेरे साथ आता है तो सरदारशहर सीट पर हमें कोई नहीं हरा सकता है। आपको बता दें कि  नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने एक कार्यक्रम में कांग्रेस और भाजपा पर जमकर निशाना साधते हुए यह बात कही उन्होंने यह भी कहा कि मैं हमेशा दलितों और किसानों के साथ खड़ा हूं।

 बता दें कि नागौर जिले में डॉ. अंबेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसाइटी डीडवाना की ओर से आयोजित प्रतिभा सम्मान और शिलान्यास समारोह में रालोपा सुप्रीमो और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने शिरकत की। इस कार्यक्रम में हनुमान बेनीवाल ने लगभग 201 स्थानीय प्रतिभाओं का सम्मान भी किया।

यह भी पढ़े- राजस्थान कांग्रेस में उठापठक क्यों, राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में कदमताल करने पहुंचे सीपी जोशी

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर की मार्मिक खबर : एंबुलेंस में हुई नवजात की मौत, बेहद शर्मनाक है वजह
जहर बना गाजर का हलवा! SP से इंस्पेक्टर तक...जयपुर में 10 से ज्यादा पुलिसकर्मी ICU में