
कोटा (राजस्थान). नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानि एनटीएस ने देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2022 के परिणाम जारी कर दिए हैं। इन जारी परिणाम में टॉपर्स की लिस्ट भी जारी कर दी गई है। इस लिस्ट में राजस्थान की छात्रा तनिष्का टॉपर रही है। कोटा शहर के कोचिंग में पढ़ने वाली तनिष्का के माता पिता दोनो ही सरकारी शिक्षक हैं। वे मूल रुप से हरियाणा राज्य की हैं और कोटा में रहकर पढ़ाई कर रही है। आपको बताते हैं आखिर कौन है तनिष्का, जिनका डंका बज रहा है..........
तनिष्का ने 99.50 पर्सेंटाइल हासिल कर किया टॉप
टॉपर तनिष्का से जब टॉप करने का सूत्र पूछा गया तो उनका कहना था कि बस एक ही सूत्र है डटे रहो, लगे रहो... जब तक मुझे कोई भी कांस्पेट क्लीयर नहीं होता तब तक मैं लगी रहती हूं और पूछती रहती हूं। यही आदत है और इसी ने जीत दिलाई है। पहली रैंक हासिल करने वाली तनिष्का 720 में से 715 के स्कोर के साथ नीट 2022 टॉपर बन गई हैं। तनिष्का जेईई मेन परीक्षा में भी शामिल हुई थीं और 99.50 पर्सेंटाइल हासिल कर टॉप हुई थीं। नीट यूजी की टॉपर तनिष्का की मार्कशीट भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
माता-पिता दोनों हैं टीचर
तनिष्का मूल रुप से हरियाणा की हैं। उनके पिता कृष्ण कुमार और मां सरिता देवी दोनो शिक्षक हैं। वह कोटा से एमबीबीएस की तैयारी कर रही हैं और पिछले दो साल से यही हैं । तनिष्का का कहना था कि जब कोरोना था और उस दौरान ऑनलाइन कांस्पेट चले तो कुछ परेशानी रही। जैसे ही सब ऑफलाइन हुआ वैसे ही सोच ओर समझा और ज्यादा डवलप होती गई। हर चीज पूछने की आदत है। वही काम आ गई। तनिष्का का सना है कि वह दिल्ली एम्स से एमबीबीएस कर सके। वे आगे चलकर कार्डियोए न्यूरो या अन्कोलॉजी में स्पेशलाइजेशन करना चाहती हैं। वे एलन कोचिंग कोटा में पढ़ रही हैं।
तनिष्का ने बताए सफलता के मंत्र
तनिष्का कहती है कोचिंग में समय देना ही पर्याप्त नहीं है। कोचिंग के अलावा छह से सात घंटे की रोज सेल्फ स्टडी। जो पढ़कर आए उसे घर में रीविजन करें और उसके बाद उसमें कोई प्रॉब्लम हो तो उसे पूछे। मैनें यही किया और यही काम कर गया। बचपन से ही पढाई में शार्प तनिष्का ने दसवीं और बारहवीं में भी टॉप किया। दसवीं में उनके 96 फीसदी से ज्यादा और बारहवीं में 98 फीसदी से ज्यादा नंबर हासिल किए थे। इंजीनियरिंग दाखिला परीक्षा जेईई मेन में भी तनिष्का 99ण्50 फीसदी पर्सेन्टाइल के साथ टॉपर्स में जगह बनाई थी।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।