राजस्थान में एक दिन की बेटी को मारने मां ने की ऐसी क्रूरता: रोंगटे खड़े हो गए, फिर हुआ जगत मां का चमत्कार!

राजस्थान के चुरू से गुरुवार को दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई। जहां एक दिन की नवजात बच्ची को उसकी मां ने मरने के लिए काटों से लदी झाड़ियों के बीच फेंक दिया। लेकिन समय रहते गांव के लोगों ने जब मासूम की रोने की आवाज सुनी तो उसे बचा लिया गया।
 

जयपुर. नवरात्रि में देश दुनिया में मां को मनाने के लिए भक्त हर संभव प्रयास कर रहे हैं। लेकिन राजस्थान के चूरू में एक मां ऐसी भी निकली कि उसने अपने साथ ही अन्य माओं की कोख को ही बदनाम कर दिया। नवरात्रि में बच्चियों को पूजा जाता है और चरण छूकर आर्शीवाद लिया जाता है लेकिन इस मां ने अपने कुछ मिनट पहले ही जन्मी बच्ची को कीचड़ और कांटों के बीच मरने के लिए फेंक दिया। लेकिन जगह की मां ने बच्ची को बचा लिया। बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर वह पूरी तरह से स्वस्थ है। 

कांटो पर पड़ी मासूम रोती बिलखती रही...
दरअसल, दिल को झकझोर देने वाली यह घटना चूरू जिले के सरदारशहर पुलिस थाने क्षेत्र में मितासर गांव बीती रात सामने आई है। गांव के बाहर बने कुछ घरों के नजदीक देर रात एक बच्ची के रोने की आवाज कुछ गांव वालों के कानों में पडीं। पडताल करते हुए गांव वाले सड़क तक आ पहुंचे तो पता चला कि एक बच्ची जीवन के लिए कीचड़ में सघर्ष कर रही है। चोट के हल्के निशान भी हैं जो कांटो में फेंकने के कारण हो गए हैं। रोती बिलखती बच्ची को तुंरत अस्पताल ले जाया गया और पुलिस को सूचना दी गई। 

Latest Videos

यह भी पढ़ें-नवजात का गर्भनाल काटा और कैंची फंसी छोड़ी, शिकायत की तो 3 दिन बाद अस्पताल बुलाकर निकाली

जाको राखे साइयां मार सके ना कोय
डॉक्टर और अस्पताल के स्टाफ ने तुरंत जीवर रक्षक उपकरणों के बीच बच्ची को रखा और आवश्यक उपचार शुरु कर दिया। नतीजा ये रहा कि बच्ची को कुछ ही देर में पूरी तरह से स्वस्थ घोषित कर दिया गया। पुलिस आसपास के अस्पतालों में जांच कर रही है कि बुधवार रात किन महिलाओं की डिलेवरी हुई है। ताकि इस बच्ची को उसकी मां और परिवार तक सही सलामत पहुंचा जा सके। 

यह भी पढ़ें-बेटी होने की ऐसी खुशी हर घर में हो: किसान जुड़वां बेटियों और पत्नी को ढोल-नगाड़ों के साथ घर लाया, छू गया दिल

जयपुर के सबसे बड़े अस्पताल से आई दुखद खबर
इसी तरह का एक और घटनाक्रम जयपुर से सामने आया है। जयपुर के सबसे बड़े अस्पताल जनाना अस्पताल में भी करीब पांच से छह महीने का एक भ्रूण अस्पताल के टॉयलेट में मिला है। सरकारी अस्पताल में मिले इस भू्रण के बारे में क्लीनिंग स्टाफ ने डॉक्टर्स को जानकारी दी और बाद में डॉक्टर्स ने सिंधी कैंप थाना पुलिस को सूचना दे दी। केस दर्ज कर लिया गया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार