कौन हैं नोएडा के ट्विन टावर को उड़ाने वाले इंजीनियर, बताया क्या था बड़ा चैलेंज और क्या थी उसकी प्लानिंग

नोएडा में रविवार को दोपहर ढाई बजे एक जोरदार धमाका हुआ और देश की सबसे ऊंची इमारतों में शुमार ट्विन टावर को जमींदोज कर दिया गया। टावर को उड़ाने वाले इंजीनियर आनंद राजस्थान के भरतपुर जिले के रहने वाले हैं। जो डिमोलिशन कंपनी के मुख्य सलाहकार हैं।

Arvind Raghuwanshi | Published : Aug 28, 2022 1:37 PM IST / Updated: Aug 28 2022, 07:13 PM IST

 भरतपुर (राजस्थान). नोएडा मैं ट्विन टावर को उड़ाने वाले अफसर को कलेक्टर सम्मानित करने की तैयारी कर रहे हैं।  ट्विन टावर का कनेक्शन राजस्थान से जुड़ गया है। टावर को उड़ाने वाले इंजीनियर राजस्थान के भरतपुर जिले के रहने वाले है, उनका नाम आनंद है।  वे भरतपुर के बयाना के मूल निवासी है और वर्तमान में डिमोलिशन कंपनी के मुख्य सलाहकार है।डिमोलिशन कंपनी वही है जिसे ट्विन टावर को उड़ाने का काम सौंपा गया था। आनंद का कहना है कि टावर को उड़ाने की बात जब कंपनी को पता चली या यूं कहें कि टावर को उड़ाने का काम जब कंपनी को मिला तो अफसर हैरान थे। वे इसलिए हैरान थे कि आसपास घनी आबादी है और इस बीच में यह टावर उड़ाया जाना है । टावर की जांच पड़ताल की तो पता चला कि यह एक्स्ट्रा मजबूती से बनाया गया है क्योंकि इसमें सरियों की जगह स्पेशल तरह की बॉल्स का भी इस्तेमाल किया गया है।

जानिए कैसे की थी ट्विन टावर को उड़ाने की तैयारी
 आनंद का कहना था कि बिल्डिंग में करीब 10000 छेद किए गए थे और इनमें 3700 किलो से ज्यादा बारूद भरा गया था । एक भी वायर उन्हें अपने पाथ से अलग ना हो इसके लिए भी विशेष तैयारी की गई थी। आज जब टावर को उड़ाया गया तब तक भी मन में यही था कि कहीं कोई गड़बड़ ना हो जाए । लेकिन तकनीकी रूप से हम पूरी तरह साउंड थे और आखिर फिर वही हुआ जिसका सभी को इंतजार था । हजारों लोगों ने इसे कैमरे में कैद किया है।  आनंद शर्मा का कहना है कि आबादी के बीच में स्थित किसी भवन को उड़ाना हमेशा से ही चैलेंज भरा रहा है । लेकिन धीरे-धीरे तकनीक बढ़ रही है ऐसे में सफलता का प्रतिशत भी लगातार बढ़ रहा है।

Latest Videos

ट्विन टावर को गिराने वाले क्रू का भरतपुर कलेक्टर करेंगे सम्मान
डिमोलिशन कंपनी के लिए काम करने वाले आनंद शर्मा का कहना है कि कंपनी के पास और भी कई प्रोजेक्ट है लेकिन फिलहाल उनका खुलासा करना सही नहीं है। यह सही है कि लगातार तकनीक का इस्तेमाल काम को कम रिस्की करता जा रहा है।  उल्लेखनीय है कि नोएडा के ट्विन टावर को गिराने के बाद अब वहां का प्रशासन उसका मलबा भी बेचने की तैयारी कर रही है । बताया जा रहा है कि यह मलबा करीब 15 से ₹180000000 में बेचा जाएगा। ट्विन टावर को गिराने वाले क्रू का कलेक्टर सम्मान करने की तैयारी कर रहे हैं।

300 Cr में बने टॉवर्स को गिराने में खर्च हुए इतने करोड़, जानें कितने फ्लैट थे बुक और कितनों को मिला रिफंड

कुतुब मीनार से भी ऊंचे थे नोएडा के ट्विन टॉवर, 5 स्टेप्स में समझें कैसे 12 सेकंड में जमींदोज हो गईं इमारतें

Share this article
click me!

Latest Videos

Israel Hezbollah War: Nasrallah की मौत पर क्यों बंट गए मुस्लिम देश?
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने सोनीपत में जनता को संबोधित किया | हरियाणा विजय संकल्प यात्रा |
LIVE: पेरिस ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों में पदक जीतने वाले एथलीटों और कोचों के लिए सम्मान कार्यक्रम
Supreme Court On Bulldozer Action: SC ने सरकारों को अब ढंग से समझा दिया
7000 km का सफर तय करेगी 'वायु वीर विजेता' कार रैली, 50 से अधिक वायु योद्धा लेंगे हिस्सा