
जयपुर. राजस्थान सरकार 9वीं से 12 वीं तक की छात्राओं को भी मध्याह्न भोजन (मिड डे मील) योजना के दायरे में लाना चाहती है और उसने इसमें केंद्र से सहयोग मांगा है।
राज्य शिक्षा मंत्री ने दी जानकारी
राज्य के शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने एक कार्यक्रम में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘‘राज्य सरकार कक्षा नौ से 12 तक की छात्राओं को भी मध्याह्न भोजन उपलब्ध कराने की इच्छुक है। हम बहुत जल्द कार्रवाई करना चाहते हैं और इस बारे में केंद्र से सहायता का अनुरोध किया है।’’
राज्य करेगा बजट का प्रावधान
उन्होंने कहा कि राज्य भी इसके लिए बजट का प्रावधान करेगा। यहां शिक्षा संकुल में मंत्री ने कहा कि लड़कियों के लिए गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के साथ-साथ पोषण भी उतना ही जरूरी है। राज्य सरकार लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा दे रही है और उनके समग्र विकास के लिए काम कर रही है।’’ और पहली से आठवीं कक्षा के लिए मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि निगरानी सभी स्तरों पर की जा रही है। रसोइयों और सहायकों के प्रशिक्षण की एक अलग व्यवस्था की गई है।
(यह खबर न्यूज एजेंसी पीटीआई भाषा की है। एसियानेट हिंदी की टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।