सड़क किनारे खड़े लोगों के लिए मौत बनकर आया वो, चंद पलों में इलाके में मच गया कोहराम

Published : Oct 10, 2019, 07:33 PM IST
सड़क किनारे खड़े लोगों के लिए मौत बनकर आया वो, चंद पलों में इलाके में मच गया कोहराम

सार

स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसा होते ही घायल बुरी तरह चीखने लगे। देखते ही देखते इलाके में कोहराम मच गया। हादसे में जख्मी युवक मदद की लिए चिल्ला रहे थे।

सिरोही (राजस्थान). राजस्थान में आए दिन एक्सीडेंट की खबरे सामने आ रही हैं। ऐसे ही एक दिल दहला देने वाला मामला सिरोही जिले में सामने आया है। जहां रफ्तार में आ रहे ट्रॉले ने एक जीप को टक्कर मार दी। उसके बाद ट्रॉले ने सड़क किनारे खड़े लोगों को कुचल दिया, जिसमें 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई।  

अचानक बेकाबू हो गया ट्रॉला
दरअसल, यह दर्दनाक हादसा गुरुवार दोपहर को सिरोही जिले के अनादरा बस स्टैंड पर हुआ। जहा अधिकतर भीड़भाड़ रहती है। फिर चालक ट्रॉला को तेज रफ्तार में दौड़ा रहा था। अचानाक वो बेकाबू हो गया और एक जीप में जा टकराया। जिसके बाद ट्रॉले ने सड़क पर खड़े करीब 15 से 16 लोगों को बुरी तरह से कुचल दिया। जिसमें 4 ने तो मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं अन्य 12 जख्मी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

मदद के लिए बुरी तरह चिल्ला रहे थे लोग
स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसा होते ही घायल बुरी तरह चीखने लगे। देखते ही देखते इलाके में कोहराम मच गया। हादसे में जख्मी युवक मदद की लिए चिल्ला रहे थे। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एडमिट कराया और ट्रॉला चालक को हिरासत में ले लिया।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

12वीं पास वालों के लिए सरकारी नौकरी पाने का मौका, 40 साल वाले भी करें Apply
मकर संक्राति पर इस शहर के लोगों के लिए बुरी खबर, पतंगबाजी पर रोक, वजह चायनीज मांजा नहीं