वो एक युवक की बचाना चाहते थे जान, लेकिन चीखते हुए मौत के मुंह में समा गए 10 लोग

Published : Oct 09, 2019, 04:06 PM ISTUpdated : Oct 09, 2019, 04:08 PM IST
वो एक युवक की बचाना चाहते थे जान, लेकिन चीखते हुए मौत के मुंह में समा गए 10 लोग

सार

दुर्गा मूर्ति को विसर्जन करते समय एक युवक चंबल नदी के तेज बहाव में बह गया। जिसको बचाने के लिए 9 लोग एक-एक करके नदी में कूद पड़े और 10 लोगों की मौत हो गई।


धौलपुर (राजस्थान). गणपति विसर्जन हो या दुर्गा विसर्जन हमको हादसे वाली खबरें सुनने को मिलती रहती हैं। कब खुशियों का महौल मातम में बदल जाता है किसी को इसका पता भी नहीं चलता। लेकिन अधिकतर हादसे लापरवाही की वजह से होते हैं। ऐसा एक दर्दनाक हादसा राजस्थान के धौलपर जिले में सामने आया है, जहां 10 लोगों की मौत हो गई।

एक-दूसरे को बचाने में 10 की मौत
दरअसल, यह दर्दनाक एक्सीडेंट धौलपुर के महंदपुरा गांव में हुआ। जहां लोग विजयदशमी यानि मंगलवार के दिन देवी मां की प्रतिमा को विसर्जन करने गए थे। उसी दौरान यहां की चंबल नदी में एक युवक पानी के तेज बहाव में बह गया। जब युवक नदी में बह रहा था उस समय मौके पर सैंकड़ों लोग मौजूद थे। उन्हीं में से कुछ युवक उसको खोजने के लिए नदी में कूद पड़े, जहां एक-दूसरे के बचाने के चक्कर में 10 लोग नदी में डूब गए।

पूरे गांव में छा गया मातम
इस घटना के बाद से पूरे गांव में मातम का महौल छाया हुआ है। कई लोगों के घरों में चूल्हा तक नहीं जला, हर तरफ चीख-पुखार सुनाई दे रही थी। इस घटना में किसी का बेटा चला गया तो किसी का पति। जानकारी के मुताबिक मरने वालों सभी युवा थे। पुलिस ने बताया कि, यह घटना चंबल नदी में घटी है। वह लोग गहराई में जाकर प्रतिमा का विसर्जन कर रहे थे। पानी का बहाव भी तेज था जिसकी वजह से वह बह गए।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 शर्त पूरी करो और ले जाओ 70000, इंस्पेक्टर आपको देंगे अपनी पूरी सैलरी
Rare Crime of Rajasthan : 11वीं के छात्र ने किया 9वीं की छात्रा से रेप