दबंगों ने श्मसान की जमीन कब्जा कर बो दिया सरसों, रास्ता भी बंद- घंटों शव के अंतिम संस्कार के लिए बैठे रहे लोग

राजस्थान के भीलवाड़ा में दबंगों ने श्मसान की जमीन कब्जा करके उस पर फसल बो दिया। यही नहीं श्मशान तक जाने के लिए बनाया गया रास्ता भी दबंगों कब्जा कर लिया। इसी बीच गांव के एक शख्स की मृत्यु के बाद घंटों तक परिजन शव लेकर सड़क पर बैठे रहे।

Ujjwal Singh | Published : Nov 20, 2022 11:11 AM IST

उदयपुर(Rajasthan). सरकारें भूमाफियाओं के खिलाफ भले ही तमाम अभियान चला लें लेकिन इन पर लगाम नहीं लग पा रहे हैं। राजस्थान के भीलवाड़ा में दबंगों ने श्मसान की जमीन कब्जा करके उस पर फसल बो दिया। यही नहीं श्मशान तक जाने के लिए बनाया गया रास्ता भी दबंगों कब्जा कर लिया। इसी बीच गांव के एक शख्स की मृत्यु के बाद घंटों तक परिजन शव लेकर सड़क पर बैठे रहे। श्मसान में फसल बोने और रास्ता बंद होने से घंटों तक अंतिम संस्कार नहीं हो पाया। 

जानकारी के मुताबिक शकता जी का खेड़ा के 25 वर्षीय मुकेश कुमार पुत्र रामचंद्र की रविवार सुबह लंबी बीमारी के बाद मौत हो गई थी। परिवार के लोग व ग्रामीण गांव के बाहर ही श्मशान पर उसके शव का अंतिम संस्कार करने के लिए सुबह 8 बजे से तकरीबन 3 बजे तक सड़क पर बैठे रहे। वजह ये थी कि गांव के श्मशान भूमि पर दबंगों ने कब्जा कर उस पर सरसों की फसल बो रखी थी। दबंगों ने रास्ता भी कब्जा कर रखा था। सूचना पर पहुंचे उप खंड अधिकारी और सरपंच ने रास्ता खाली करवाकर शव का अंतिम संस्कार करवाया। 

Latest Videos

सरपंच को पता नहीं कब कब्जा हो गया श्मसान 
वहीं इस मामले में गांव के उप सरपंच मुकेश कुमार मीणा का कहना है कि दो महीने से गांव में कोई मौत नहीं हुई, इसलिए यह भी पता नहीं लगा कि श्मशान पर कब कब्जा हो गया। जब मौके पर जाकर देख गया तो पता चला कि श्मशान पर कब्जा कर दबंगों द्वारा खेती की जा रही है। और तो और रास्ते पर भी कब्जा करके बाड़ लगा दी गई है। हांलाकि सूचना पर पहुंचे अधिकारियों और सरपंच के हस्तक्षेप के बाद श्मसान में शव का अंतिम संस्कार करवाया गया।

कई गांवों में कब्जा हो गई सरकारी जमीनें 
भूमाफियाओं की दबंगई इस कदर हावी है कि उन्होंने जिले में कई गावों में सरकारी जमीन कब्जा कर रखा है। सरकारी जमीनों को कब्ज़ा कर कहीं मकान बना लिए गए हैं तो कहीं उन पर फसल लहलहा रही है। यही नहीं दबंगों ने तालाब और श्मसान को भी नहीं छोड़ा है। उसे भी कब्जा कर उस पर निर्माण कर लिया गया है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Shocking Video: उत्तराखंड में दरका पहाड़ और बंद हो गया हाईवे #Shorts
कौन थी महालक्ष्मीः हेमंत से शादी-अशरफ से दोस्ती, नतीजा- बॉडी के 40 टुकड़े । Bengaluru Mahalakshmi
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान
कौन है संजय शिदें? बदलापुर कांड के आरोपी को दी मौत, दाऊद के भाई को किया था अरेस्ट । Badlapur
कंगना ने फिर लिया किसानों से पंगा, हिमाचल से दिल्ली तक बवाल । Kangana Ranaut