ऐसी सेल्फी जो अपने साथ मौत ले आई, जयपुर के 4 दोस्तों ने खींची थी वो आखिरी फोटो...जो जिंदगीभर का दर्द दे गई

Published : Aug 03, 2022, 11:37 AM IST
  ऐसी सेल्फी जो अपने साथ मौत ले आई, जयपुर के 4 दोस्तों ने खींची थी वो आखिरी फोटो...जो जिंदगीभर का दर्द दे गई

सार

राजधानी जयपुर  से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। जहां सेल्फी के चलते एक नौजवान की मौत हो गई। 4 दोस्त तमंचे के साथ सेल्फी खींच रहे थे। इस दौरान दौरान एक दोस्त के हाथ से तंमचा चल गया और दूसरे की जान चली गई। 

जयपुर (राजस्थान). सेल्फी लेने के दौरान मौत से सामना हो गया। जयपुर के चार दोस्ते सेल्फी ले रहे थे कि अचानक एक की मौत हो गईं। दरअयल, यह सेल्फी देसी तमंचे के साथ ली जा रही थी और सेल्फी लेने के दौरान एक दोस्त के हाथ से तंमचा चल गया और दूसरे की जान चली गई। इस घटना के बाद आरोपी वहां से फरार हो गया। कई घंटों तक पुलिस उसे तलाश करती रही, आखिर देर रात उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसने जब पुलिस को सारी घटना बताई तो पुलिस को पहले तो शक हुआ, लेकिन उसके दो अन्य साथियों से जब उसके बयाने क्रॉस चैक किग गए तो मामला सही पाया गया। जयपुर के प्रताप नगर थाना क्षेत्र का यह मामला है और हत्या के आरोप में रोहित मीणा नाम के लड़के को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

नया देसी तमंचा लिया था, उसके साथ सेल्फी ले रहे थे सब 
पुलिस ने बताया कि प्रताप नगर इलाके में सेक्टर 26 में रहने वाले रिंकू मीणा की मौत हो गई। उसे गोली लगी थीं। रिंकू अपने साथ रोहित मीणा और दो अन्य दोस्तों के साथ सेक्टर 26 में किराये के कमरे में था। घटना सोमवार देर रात की है। देर रात अचानक गोली चलने की आवाज आई। कुछ ही देर में रिंकू फर्श पर पडा मिला। उसके सिर और पेट में गोली लगी थी। गोली मारने वाला रोहित फरार हो गया। उसके दो साथियों ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। 

एक हाथ में तमंचा तो दूसरे से ले रहे थे सेल्फी
इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची और जांच पडताल की। पता चला कि रिंकू मीणा के पास देसी तंमचा था। यह रिंकू लाया था या रोहित इस बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही हैं। इस तमंचे के साथ रिंकू, रोहित और अन्य दोनो साथी सेल्फी खींच रहे थे। इस दौरान तमंचा रोहित के हाथ में था। तमंचे से छेडछाड़ करने के दौरान वह चल गया और रिंकू की मौत हो गई। रोहित मंगलवार को पूरे दिन फरार रहा। रात को वह अपने कपडे लेने के लिए अपने घर आया तो पुलिस ने उसे दबोच लिया। वह राजस्थान छोड़कर भागने की तैयारी कर रहा था।

यह भी पढ़ें-'मौत' का कुंड: 38 लोगों की हो चुकी है मौत, सुंदरता देख अंदर जाते और लाश बनकर निकलते हैं बाहर!
 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

16 सीटर जीप में सवार हुए 60 लोग, राजस्थान का यह जोरदार वीडियो देख लोग हैरान-Watch
गुड न्यूज: इस राज्य में 1000 युवाओं को पुलिस की नौकरी, आज ही मिलेंगे नियुक्ति पत्र