राजस्थान बॉर्डर पर पाकिस्तान की नापाक हरकत: फौजियों ने जमकर बरसाईं गोलियां, गिरा गए 5 करोड़ का खतरनाक सामान

Published : Jul 27, 2022, 05:00 PM ISTUpdated : Jul 27, 2022, 05:14 PM IST
 राजस्थान बॉर्डर पर पाकिस्तान की नापाक हरकत: फौजियों ने जमकर बरसाईं गोलियां, गिरा गए 5 करोड़ का खतरनाक सामान

सार

पाकिस्तान अपनी हरकतो से बाज़ नहीं आ रहा है एक बार फिर उसकी नापाक हरकत सामने आई है। राजस्थान की गंगानगर में बॉर्डर पर उसने नशे की तस्करी के लिए हेरोइन से भरे हुए पैकेट गिराए। जिसके बाद हमारे फौजियों ने जमकर फायरिंग की।

गंगानगर (राजस्थान). पाकिस्तान अपनी आदतों से बाज नहीं आता। कुछ दिन शांति रहती है और उसके कुछ दिन बाद फिर कुछ ना कुछ ऐसा होता है जो इश्यू बन जाता है। इसी तरह का एक और मामला राजस्थान से सामने आया है। राजस्थान के गंगानगर जिले से सटी ही पाकिस्तानी सीमा पर देर रात ड्रोन  देखे गए थे। इनकी मदद से नशे की तस्करी की गई। गंगानगर जिले में सुनसान जगहों पर हेरोइन से भरे हुए पैकेट गिराए गए । इनकी कीमत करीब ₹50000000 थी । इन्हें लेने के लिए तस्कर भी आ गए और सही समय पर उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया गया।  इससे पहले गंगानगर में बॉर्डर पर तैनात बीएसएफ टीम ने ड्रोन  पर दर्जनों फायर किए । लेकिन रात के अंधेरे में कुछ ही देर में वो ओझल हो गए। इस पूरे घटनाक्रम की जांच पड़ताल गंगानगर पुलिस की  के साथ ही सेना की जांच एजेंसियां भी कर रही है। 

बुधवार तड़के पकड़े गए थे तस्कर 
गंगानगर पुलिस और सीआईडी की टीम ने कार्रवाई करते हुए आज तड़के दो तस्करों को पकड़ लिया । इससे पहले इन तस्करों के लिए श्रीकरणपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक खेत में हेरोइन के पैकेट फेंके गए थे।  पूरी रात इन तस्करों की तलाश की जाती रही और आज तड़के दोनों तस्कर गंग नहर के नजदीक शिवपुर हैड के पास से पकड़ लिए गए। 

दोनों तस्कर पंजाब के रहने वाले
प्रारंभिक जांच पड़ताल के आधार पर पुलिस ने बताया कि दोनों तस्कर पंजाब के रहने वाले हैं और इनका संबंध वहां के ड्रग माफिया से है । 
गंगानगर पुलिस ने बताया कि इससे पहले भी पाकिस्तान की ओर से आने वाले ड्रोन कई बार हेरोइन यहां फेंक चुके हैं । 

पाकिस्तान से गंगानगर में फेंकी जाती हीरोइन फिर पूरे देश में होती सप्लाई 
2 दिन पहले ही गंगानगर पुलिस ने  एक मजदूर को पकड़ा था । जिसने कुछ समय के दौरान ही करीब 10 किलो हेरोइन इधर से उधर की थी।  इसके लिए उसे ₹500000 दिए जाने से 500000 में से डेढ़ लाख रुपया उसे दे दिया गया था । मजदूर के रहन-सहन में जब फर्क आया तो इसकी सूचना पुलिस को लगी।  पुलिस ने मजदूरों को हिरासत में लिया और सख्ती से पूछताछ करने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया । 
गौरतलब है कि पाकिस्तान की ओर से गंगानगर में फेंके जाने वाली हीरोइन राजस्थान ,पंजाब समेत अन्य राज्यों में अवैध तरीके से सप्लाई की जाती है।

यह भी पढ़ें-देखने में जितनी खूबसूरत उतनी ही डैंजरस निकली ये 2 महिलाएं, हुस्न के जाल में फंस जवान ने बता डाले सीक्रेट

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट
हनुमानगढ़ में क्यों हो रहा बवाल : घर छोड़कर भागे लोग, पुलिस ने दागे गोले-इंटरनेट बंद