राजस्थान में मजदूर की मौत पर बवालः फैक्ट्री के बाहर मालिक की गाड़ी में लगा दी आग, 6 थानों की पुलिस तैनात

राजस्थान के पाली जिले से बड़ी खबर निकल सामने आ रही है। जहां मजदूर की मौत के बाद फैक्ट्री  में बवाल जारी है। जहां मजदूरों ने मालिक की गाड़ी को आग के हवाले कर दिया। वहीं मौके पर एसपी और कलेक्टर दोनों पक्षों को समझाने में लगे है।

Sanjay Chaturvedi | Published : Sep 23, 2022 12:26 PM IST / Updated: Sep 23 2022, 06:24 PM IST

पाली. राजस्थान के पाली जिले से बड़ी खबर है।  पाली जिले के कालू थाना इलाके में स्थित सीमेंट फैक्ट्री में एक मजदूर की मौत के बाद से आज सवेरे से बवाल जारी है । सवेरे फैक्ट्री में जैसे ही काम चालू हुआ अचानक उसके कुछ ही घंटों के बाद मजदूर की मौत की खबर आ गई।  मजदूर सत्येंद्र कुमार झारखंड का रहने वाला था।  वह गुरुवार शाम काम करने के दौरान गिरकर घायल हो गया था और आज सवेरे करीब 11:00 बजे के आसपास उसकी मौत की खबर आई तो मजदूरों ने काम छोड़ दिया । मजदूरों ने मालिक से उसकी मुआवजे की मांग की तो मालिक भड़क गए और मजदूरों को डांट लगा दी।

मुआवजा न देने के  बाद हुआ बवाल
उसके बाद मजदूर काम छोड़कर सीमेंट फैक्ट्री से बाहर आने लगे।  फैक्ट्री से बाहर आने के दौरान जब गार्ड ने उन्हें रोका तो दोनों पक्षों में तनातनी हुई । इस  दौरान गार्ड ने हवाई फायर कर दिए और हवाई फायर करने के बाद माहौल और ज्यादा खराब हो गया । श्रमिक भड़क गए और उन्होंने मालिक की 4000000 रुपए की गाड़ी को आग के हवाले कर दिया।  उसके अलावा एक अन्य कार को भी आग लगा दी गई । फैक्ट्री में मालिक के लग्जरी ऑफिस को भी तोड़ दिया और उसने रखे सामान को नष्ट कर दिया। इसकी सूचना जब पुलिस के पास पहुंची तो कालू थाने के साथ ही छह और थाने की पुलिस मौके पर पहुंची । 

पुलिस समझाने में जुटी
पाली जिला मुख्यालय से फैक्ट्री काफी दूर थी।  एसपी और कलेक्टर को जब इसकी जानकारी मिली तो दोपहर करीब 2:00 बजे तक वह भी मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की, लेकिन दोनों ही पक्ष समझने को तैयार नहीं है। फैक्ट्री के मालिक का कहना है कि मजदूरों ने उनके साथ बुरा व्यवहार किया है। वही मजदूरों का कहना है कि सत्येंद्र की मौत के बाद मालिक ने मुआवजा देने से इनकार कर दिया है। श्रमिकों का कहना है कि पहले भी फैक्ट्री में इसी तरह से दो मौतें हो चुकी लेकिन दोनों मौतों को बिना थाने में सूचना दिए रफा-दफा कर दिया गया है । 

फिलहाल मौके पर भारी पुलिस बंदोबस्त किया गया है । श्रमिकों ने जो तोड़फोड़ की थी उसे काबू किया गया है । श्रमिक यूनियन के नेताओं के साथ पुलिस का संवाद जारी है।

यह भी पढ़े- कोचिंग जाने वाली बेटी को छेड़ते थे वो लोग, पिता समझाने गए तो मनचलों ने बिछा दी 2 लाशें

Share this article
click me!