उदयपुर के बाद अब पाली से बड़ी खबर...राजस्थान में नूपूर शर्मा की डीपी लगाना मतलब मौत को दावत, पुलिस हुई परेशान

Published : Jul 10, 2022, 07:09 PM ISTUpdated : Jul 10, 2022, 07:15 PM IST
उदयपुर के बाद अब पाली से बड़ी खबर...राजस्थान में नूपूर शर्मा की डीपी लगाना मतलब मौत को दावत, पुलिस हुई परेशान

सार

राजस्थान में नूपूर शर्मा की डीपी लगाने वाले युवक को पड़ा भारी। प्रदेश के पाली जिले से इस मामले में  एक रिपोर्ट दर्ज कराई गई है जिसमें फोटो लगाने पर जान से मारने की धमकी मिली है। पुलिस ने रविवार को केस दर्ज कर शिकायतकर्ता को सुरक्षा प्रदान की है। 7 जुलाई को आया था धमकी भरा फोन। 

पाली (pali).आप राजस्थान से हैं और आपने अपने मोबाइल में सोशल मीडिया पर नूपुर शर्मा की फोटो है डीपी लगा रखी है तो यह आपके लिए परेशानी खड़ी कर सकता है।  राजस्थान के उदयपुर में नूपुर शर्मा के डीपी लगाने के बाद और उसका एक मैसेज वायरल करने के बाद एक युवक की हत्या कर दी गई थी।  यह बवाल अभी थमा नहीं है कि अब पाली से बड़ी खबर सामने आई है । पाली में एक युवक ने नूपुर शर्मा की डीपी क्या लगाई उसे एक व्यक्ति ने फोन करके गर्दन काट देने की धमकी दे डाली,  मामला पाली जिले के जैतारण थाना क्षेत्र का है। इस घटना के बाद पुलिस ने उक्त व्यक्ति को सुरक्षा प्रदान करने की तैयारी कर ली है । 
 
सोशल मीडिया पर लगाई थी डीपी, आया धमकी भरा फोन 
पाली की जैतारण थाना पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने अपने मोबाइल फोन पर सोशल मीडिया अकाउंट में नूपुर शर्मा की डीपी लगा रखी थी,  साथ ही उनका को स्टेटस पर भी लगा रखा था। तभी उस व्यक्ति के पास एक इंटरनेट कॉल आई और कॉल करने वाले ने कहा कि अगर यह डीपी नहीं हटाई तो तेरा हाल भी उदयपुर जैसा होगा, तेरी गर्दन उड़ा देंगे। तुझे पता भी नहीं चलेगा। इस घटना के बाद उक्त व्यक्ति ने अपने माता पिता के साथ ही गांव के लोगों को इसकी सूचना दी और बाद में थाना पुलिस को इसकी जानकारी दी गई। जैतारण थाना पुलिस ने 7 जुलाई को उसकी शिकायत ली और शनिवार 9 जुलाई की देर रात केस दर्ज किया गया है। साथ ही बताया जा रहा है कि उसे  रविवार 10 जुलाई से 2 पुलिसकर्मी सुरक्षा के तौर पर दिए जा रहे हैं। 

 प्रदेश भर में माहौल खराब करने की कोशिश 
गौरतलब है कि सीकर, पाली, उदयपुर समेत कई जगहों पर लोगों को अज्ञात मोबाइल फोन से अज्ञात नंबरों से इंटरनेट कॉल के जरिए जान से मारने की धमकियां देना शुरू हो गया है। इन नंबरों की जांच पड़ताल वहां की पुलिस कर रही है। साथ ही पीड़ित व्यक्तियों को सुरक्षा मुहैया भी कराई जा रही है।

यह भी पढ़े-Nupur Sharma Controversy: गिरफ्तारी के बाद भी हंस रहा था आरोपी, पुलिस के सामने दे रहा था पोज

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट