राजस्थान में भीषण हादसा: 10 श्रद्धालुओं को ट्रेलर ने रौंदा, 500 मीटर तक उड़े शवों के चीथड़े

हादसा इतना भीषण था कि शवों के चीथड़े पांच सौ मीटर के एरिया तक फैल गए। बाद में पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। 

Pawan Tiwari | Published : Aug 15, 2022 5:39 AM IST / Updated: Aug 15 2022, 04:16 PM IST

पाली. राजस्थान के जैलसमेर में स्थित रामदेवरा धाम जा रहे जातरुओं (श्रद्धालुओं) के लिए बीती रात एक ट्रेलर मौत काल बनकर आया। ट्रेलर ने 10 जातरुओं को टक्कर मार दी। इनमें से तीन  की मौत हो गई जबकि दो लोगों की जान अस्पताल में चली गई। पांच को गंभीर रूप में अस्पताल में भर्ती किया गया है। जहां उनकी स्थिति बेहद गंभीर बताई जा रही है। यह हादसा पाली के रोहट क्षेत्र में उस समय हुआ जब सभी जातरु देर रात एक भंडारे पर खाना खाने के लिए रुके थे। बताया जा रहा है कि वे सड़क किनारे बैठे थे इस दौरान ट्रेलर उनको रौंदता हुआ निकाल गया।

पुलिस ने समेटे शवों के चिथड़े
हादसा इतना भीषण था कि शवों के चीथड़े पांच सौ मीटर के एरिया तक फैल गए। बाद में पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। मौके पर तीन लोगों की मौत हो चुकी थी और बाकि दो की अस्पताल में जान चली गई। रोहट पुलिस ने बताया कि सभी जातरु भीलवाड़ा जिले के रहने वाले हैं। पंद्रह जातरु भीलवाड़ा जिले से दो दिन पहले रामदेवरा जाने के लिए पैदल निकले थे। देर रात पाली पहुंचे थे। पाली में जोधपुर नेशनल हाइवे पर बांडाई के नजदीक ट्रेलर ने रौंद दिया।

दो साल बाद मेले का आयोजन
पुलिस ने बताया कि भीलवाड़ा निवासी पप्पू, गिरधारी और  पवन ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। दो अन्य ने अस्पताल में मौत हो गई। पांच घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। देर रात ही सभी को जोधपुर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। सभी भीलवाड़ा जिले के रायपुर क्षेत्र के रहने वाले थे। बता दें कि दो साल से कोरोना के कारण रामदेवरा का मेला नहीं आयोजित किया गया था। लेकिन इस बार कोरोना के केसेज कम होने के बाद रामदेवरा का मेला की अनुमति दे दी गई है। इसी महीने के अंत में जैसलमेर में मेले का आयोजन होगा। रामदेवरा के लिए देश भर से लाखों जातरु पैदल और अन्य माध्यमों से बाबा के दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं।

इसे भी पढ़ें-  राजस्थान में आने वाले तीन दिन भारी बारिश: कई जिलों में रेड-ऑरेंज अलर्ट जारी, जानें आपने यहां का मौसम अपडेट्स 

Share this article
click me!