झगड़े की सूचना पर पहुंची पुलिस पर लोगों ने किया हमला, थानाधिकारी का सिर फूटा, 6 पुलिसकर्मी घायल

Published : Apr 15, 2022, 09:31 PM IST
झगड़े की सूचना पर पहुंची पुलिस पर लोगों ने किया हमला, थानाधिकारी का सिर फूटा, 6 पुलिसकर्मी घायल

सार

जयपुर के करधनी थाना इलाके में जमीन विवाद में हो रहे झगड़े को शांत करने पहुंची पुलिस टीम पर उग्र लोगों ने हमला किया, जिससे थानाधिकारी का सिर फूट गया। वहीं, छह अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए।

जयपुर। जयपुर के करधनी थाना इलाके में एक झगड़े की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर लोगों ने हमला बोल दिया। हमले में एसएचओ के सिर में चोट आई और एक पुलिसकर्मी का हाथ टूट गया। इसके साथ ही 6 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। स्थिति बिगड़ती देख पुलिस कंट्रोल रूम पर वायरलेस मैसेज कर अतिरिक्त जवानों को मौके पर बुलाना पड़ा तब जाकर स्थिति नियंत्रण में आ पाई।

थाना अधिकारी बनवारी लाल मीणा ने बताया कि देर रात पुलिस कंट्रोल रूम से सिरसी हाथोज लिंक रोड पर एक बिल्डर की प्रोजेक्ट साइट पर ग्रामीणों की ओर से झगड़ा करने की सूचना मिली। सूचना पर थानाधिकारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और निर्माणाधीन साइट पर झगड़ रहे ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। इसी दौरान ग्रामीणों ने महिलाओं को आगे कर पुलिस टीम पर हमला बोल दिया।

थानाधिकारी का फूटा सिर
ग्रामीणों ने लाठी और सरिए से पुलिस कर्मियों को घेर कर मारा, जिससे एक पुलिसकर्मी का हाथ टूट गया। थानाधिकारी के सिर पर तीन जगह चोट लगी और 6 पुलिसकर्मी घायल हो गए। वहीं, जब तक मौके पर अतिरिक्त फोर्स पहुंची तब तक हमलावर फरार हो गए। इसके बाद घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया और मौके पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त फोर्स तैनात की गई।

यह भी पढ़ें- चमत्कार! 30 फीट ऊंची पुलिया से गिरी कार लेकिन बाल भी बांका नहीं हुआ, ग्रामीणों ने कहा हनुमान जी करते हैं रक्षा

बिल्डर का चल रहा था प्रोजेक्ट
जिस जमीन पर बिल्डर का प्रोजेक्ट चल रहा है उसे लगभग 50 वर्ष पूर्व ही ग्रामीणों से खरीदा गया था। जेडीए की ओर से पट्टे भी जारी किए जा चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद भी कुछ ग्रामीण प्रोजेक्ट की जमीन को अपना बताकर हंगामा कर रहे हैं। ग्रामीणों ने प्रोजेक्ट की जमीन के नाप को लेकर भी कुछ दिन पहले विरोध किया था, जिसपर जमीन की नाप भी करवा दी गई। इसके बाद भी विवाद नहीं थमा। ग्रामीण लगातार विरोध कर प्रोजेक्ट के काम को रोक रहे थे। पुलिस टीम पर हुए हमले के बाद अब तक 12 से अधिक लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें- लाइव यूट्यूब कर रहे यूजर के साथ हुई ऑनलाइन ठगी, चंद मिनट में अकॉउंट से उड़ गए 45 हजार रुपए

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची