चमत्कार! 30 फीट ऊंची पुलिया से गिरी कार लेकिन बाल भी बांका नहीं हुआ, ग्रामीणों ने कहा हनुमान जी करते हैं रक्षा

Published : Apr 15, 2022, 05:36 PM ISTUpdated : Apr 15, 2022, 05:38 PM IST
चमत्कार! 30 फीट ऊंची पुलिया से गिरी कार लेकिन बाल भी बांका नहीं हुआ, ग्रामीणों ने कहा हनुमान जी करते हैं रक्षा

सार

राजस्थान के सीकर जिले से एक घटना सामने निकल कर आई है। मंदिर के पास बनी 30 फीट ऊंची पुलिया से दो महीने में  करीब छे बार गाड़ी गिरी है और हर बार लोगों की जान बच जाती है। लोग इसे देवताओं का चमत्कार मान रहे हैं। 

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले के नीमकाथाना इलाके के गणेश्वर गांव में शुक्रवार को फिर एक कार पुलिया से नीचे गिर गई। कार में पांच लोग सवार थे। गनीमत से करीब 30 फीट ऊंचाई से नीचे गिरने पर भी किसी को कोई खरोंच तक नहीं आई। जिसकी वजह फिर ग्रामीण दैवीय शक्ति को बता रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिया के पास ही हीरामलजी व कुछ दूरी पर एक हनुमानजी का मंदिर है। जो हादसे में लोगों की जान बचाते हैं। हादसे की वजह पुलिया का क्षतिग्रस्त होना बताते हुए लोग उसकी मरम्मत की मांग भी कर रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें-साथ जीने-मरने की खाईं कसमें, फिर दूसरे दिन टुकड़ों में मिली लाश, दिल दहला गई राजस्थान की ये खतरनाक लव स्टोरी

तिलक समारोह में जा रहे थे कार सवार

जानकारी के अनुसार शुक्रवार हरियाणा निवासी कुछ लोग तिलक समारोह में शामिल होने के लिए अलग अलग गाडिय़ों में सवार होकर बूजीवाला जा रहे थे। इसी दौरान गणेश्वर के पास स्थित पुलिस के पास एक कार का संतुलन बिगड़ गया। जो सीधे दीवार फांदकर पुलिया से करीब 30 फीट नीचे जा गिरी। ये देख साथ चल रही गाडिय़ों के लोग नीचे उतरे और ग्रामीणों की मदद से उन्हें बाहर निकाला। कार सवार पांचों लोगों के सकुशल होने पर बाद में सभी लोग बुचावाली की तरफ बढ़ गए। 

इसे भी पढ़ें-राजस्थान में इंसानियत शर्मसार:मालकिन का नहाते बनाया Video, रोज करता रेप, 8 लाख भी लिए, फिर जो किया उससे टूट गई

दो महीनों में छठा वाहन गिरा

ग्रामीणों के अनुसार पुलिया से दो महीने में छठा वाहन नीचे गिर चुका है। इससे पहले शीतला अष्टमी को भी एक स्कॉर्पियों पुलिस से नीचे गिरकर उलट गई थी। उस समय भी उसमें सवार लोगों के चोट नहीं आई थी। इसी तरह इससे पहले गिरे वाहनों के यात्री भी हमेशा सुरक्षित निकले हैं। 

इसे भी पढ़ें-ऐसा दुश्मन भी न करें: राजस्थान में नहर में डूबने लगा दोस्त तो मरता छोड़ भागे साथी, लोग पहुंचे लेकिन देर हो गई

घुमाव व सुरक्षा दीवार की कमी 

ग्रामीणों का कहना है कि पुलिया पर हादसे की वजह घुमाव व सुरक्षा दीवार कमजोर होना है। तीखे घुमाव की वजह से वाहनों का संतुलन बिगड़ जाता है और छोटी व क्षतिग्रस्त दीवार होने से वाहन सीधे पुलिया से नीचे जा गिरते हैं। ऐसे में प्रशासन को पुलिया की मरम्मत कर सुरक्षा दीवार को मजबूत करना चाहिए।

इसे भी पढ़ें-राजस्थान में 25 साल की लड़की को 2 बच्चों के पिता से प्यार: बेपनाह मोहब्बत के बाद दोनों की मौत, उड़ा ली खोपड़ी

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जोश, रफ्तार और मौत..140 की स्पीड से भिड़ी कार के उड़े परखच्चे, कार में तड़प-तड़प 4 दोस्तों ने तोड़ा दम
Success Story: 11 की उम्र में शादी, 20 में पिता बने रामलाल ने कैसे क्रैक किया NEET एग्जाम