सार

राजस्थान के सीकर जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। जहां एक प्रेमी युगल ने चलती ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी।  बताया जा रहा है कि युवक और युवती शादी करना चाहते थे। लेकिन दोनों के परिवार वाले इसकी इजाजत नहीं दे रहे थे। एक दिन पहले वह घर से भागे और फिर एक साथ मौत को गले लगा लिया।
 

सीकर. साथ जिएंगे और साथ मर जाएंगे...वाली कसमें हर कपल विवाह से पहले खाता है। कुछ ऐसी ही कसमें राजस्थान के सीकर जिले में रहने वाले एक प्रेमी जोड़े ने खाईं थीं। वह पूरी जिंदगी साथ बिताना चाहते थे, लेकिन उनके परिवार वाले इसकी इजाजत नहीं दे रहे थे। बस एक होने के चलते अपने घर से निकल गए। फिर दूसरे दिन दोनों की ट्रेन से कटने पर मौत हो गई। 

ट्रेन से कटकर प्रेमी जोड़े की दर्दनाक मौत
दरअसल, यह दर्दनाक मामला सीकर जिले के सदर थाना इलाके के रसीदपुरा खोरी गांव का है। जहां एक युवक व नाबालिग युवती की ट्रेन से कटने पर मौत हो गई। दोनों के शव रसीदपुरा में रेलवे लाइन पर कटे हुए मिले हैं। जिन्हें स्टेशन मास्टर की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कब्जे में लिया। दोनों की शिनाख्त व पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गए। 

प्रेमी जोड़े के शव टुकड़ों में कटे मिले
वहीं मामले की जांच कर रहे सदर थानाधिकारी सुनीता बोयल ने बताया कि सुबह स्टेशन मास्टर से रेलवे लाइन के पास दो शव मिलने की सूचना मिली थी। मौके पर  पुलिस पहुंची तो एक युवक व युवती के शव क्षतिग्रस्त हालत में मिले। जिन्हें शिनाख्त के लिए सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। बाद में दोनों की पहचान नेछवा थाना इलाके के बठोठ निवासी सुनील पुत्र कालू राम व बबीता पुत्री जगदीश प्रसाद के रूप में हुई। शवों के पोस्टमार्टम के साथ मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

शाम से थे गायब, नाबालिग है लडक़ी
थानाधिकारी ने बताया कि मृतक युवक सुनील व बबीता बुधवार शाम को घर से गायब हुए थे। जो रात को घर नहीं लौटे। परिजन उनकी तलाश कर रहे थे। इसी बीच दोनों के शव रेलवे लाइन पर मिले। उन्होंने बताया कि मृतक युवक 18 साल का तथा युवती 15 साल की नाबालिग थी।

प्रेम प्रसंग में आत्महत्या
प्रारंभिक जांच में पुलिस मामले को प्रेम प्रसंग से जुड़ा मान रही है।  माना जा रहा है कि एक ही गांव के रहने वाले दोनों युवक- युवती में प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसकी खिलाफत होने पर दोनों ने आत्महत्या कर ली।