
सीकर : राजस्थान (Rajasthan) के सीकर (Sikar) के सदरथाना इलाके के रसीदपुरा खोरी में गुरुवार को रेलवे लाइन के पास कटे मिले प्रेमी युगल के शव मामले में नया खुलासा हुआ है। जानकारी के अनुसार मृतक सुनील की परिजनों ने शादी तय कर दी थी। उसकी शादी तीन महीने बाद आटे- साटे की एक युवती से होने जा रही थी। इसी से वह दुखी थी। आखिरकार तंग आकर उसने प्रेमिका बबीता के साथ आत्महत्या करने का फैसला कर लिया। जिसके बाद ही दोनों बुधवार शाम को बठोठ से निकले और रसीदपुरा खोरी पहुंचकर ट्रेन के सामने कूद गए।
इसे भी पढ़ें-साथ जीने-मरने की खाईं कसमें, फिर दूसरे दिन टुकड़ों में मिली लाश, दिल दहला गई राजस्थान की ये खतरनाक लव स्टोरी
मजदूरी से परिवार का पेट चलाती थी प्रेमिका
जानकारी के अनुसार सुनील और बबीता दोनों के परिवार की आर्थिक स्थिति भी खराब थी। ग्रामीणों के अनुसार बबीता चार भाई-बहन में सबसे बड़ी थी। पिता की तबीयत खराब रहने के चलते वह खेतों में लावणी करवाने जाया करती थी। उसी कमाई से परिवार चलता था। वहीं, सुनील तीन बहनों का इकलौता भाई था। जिनके भी परिवार की माली हालत खराब थी।
इसे भी पढ़ें-राजस्थान में इंसानियत शर्मसार:मालकिन का नहाते बनाया Video, रोज करता रेप, 8 लाख भी लिए, फिर जो किया उससे टूट गई
सदमे में परिवार
घटना के बाद से दोनों पक्षों के परिवार सदमे में है। उन्हें इसकी भनक तक नहीं थी। ग्रामीणों के अनुसार भी गांव में दोनों के बीच प्रेम प्रसंग की कभी कोई चर्चा तक नहीं थी। अचानक घर से निकलकर आत्महत्या करने की घटना से हर कोई अचरज में है। बता दें कि सदर थाना इलाके के रसीदपुरा खोरी गांव में गुरुवार सुबह रेलवे लाइन पर दो कटे हुए शव मिले। जिन्हें स्टेशन मास्टर की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कब्जे में लिया। शिनाख्त करवाई तो शवों की पहचान नेछवा थाना इलाके के बठोठ गांव निवासी सुनील व बबीता के रूप में हुई। जिसके बाद पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिए गए।
इसे भी पढ़ें-ऐसा दुश्मन भी न करें: राजस्थान में नहर में डूबने लगा दोस्त तो मरता छोड़ भागे साथी, लोग पहुंचे लेकिन देर हो गई
इसे भी पढ़ें-राजस्थान में 25 साल की लड़की को 2 बच्चों के पिता से प्यार: बेपनाह मोहब्बत के बाद दोनों की मौत, उड़ा ली खोपड़ी
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।