
जयपुर (Rajasthan) । राजधानी जयपुर में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया है। ब्रह्मपुरी इलाके में गुरुवार देर रात को एक ट्रीटमेंट प्लांट से जहरीली गैस का जबर्दस्त रिसाव हो गया। हालात को देखते हुए तत्काल प्लांट के आसपास की कई कॉलोनियों को खाली करवाया लिया गया है। इस दौरान गैस रिसाव से दो नगर निगम कर्मचारियों सहित कई लोगों की हालत बिगड़ गई।
इन इलाकों को कराया गया खाली
-एसडीआरएफ और नगर निगम सहित कई सुरक्षा एजेंसियां मौके पर हैं।
-सुरक्षा एजेंसियों ने इलाके में स्थित गोविंद विहार पश्चिम, नगर निगम कॉलोनी और सरकारी क्वार्टरों सहित कई कॉलोनियों को खाली करवाया है।
-गैस रिसाव के कारण पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है और लोग खौफजदा है।
-मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया जा रहा है स्थिति अब काबू में आ रही है।
-दो नगर निगम कर्मचारियों सहित कई लोगों की हालत बिगड़ने की खबर है।
(फाइल फोटो)
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।