गैस रिसाव के कारण पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है और लोग खौफजदा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया जा रहा है स्थिति अब काबू में आ रही है।
जयपुर (Rajasthan) । राजधानी जयपुर में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया है। ब्रह्मपुरी इलाके में गुरुवार देर रात को एक ट्रीटमेंट प्लांट से जहरीली गैस का जबर्दस्त रिसाव हो गया। हालात को देखते हुए तत्काल प्लांट के आसपास की कई कॉलोनियों को खाली करवाया लिया गया है। इस दौरान गैस रिसाव से दो नगर निगम कर्मचारियों सहित कई लोगों की हालत बिगड़ गई।
इन इलाकों को कराया गया खाली
-एसडीआरएफ और नगर निगम सहित कई सुरक्षा एजेंसियां मौके पर हैं।
-सुरक्षा एजेंसियों ने इलाके में स्थित गोविंद विहार पश्चिम, नगर निगम कॉलोनी और सरकारी क्वार्टरों सहित कई कॉलोनियों को खाली करवाया है।
-गैस रिसाव के कारण पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है और लोग खौफजदा है।
-मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया जा रहा है स्थिति अब काबू में आ रही है।
-दो नगर निगम कर्मचारियों सहित कई लोगों की हालत बिगड़ने की खबर है।
(फाइल फोटो)