दिन में भजन के जरिए नशे से दूर रहने का संदेश देता था, रात में धर्म की आड़ लेकर करता था ये कारोबार

उसके पास से करीब 220 किलो अफीम बरामद हुई। एसपी राहुल बारहठ ने बताया कि, उसे 3 दिसंबर को कोर्ट में पेश किया। जहां से गोरधन को 10 दिसंबर तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।

Asianet News Hindi | Published : Dec 4, 2019 11:22 AM IST / Updated: Dec 04 2019, 07:05 PM IST

जोधपुर. राजस्थान में एक ऐसा मामला सामने आया है कि धार्मिक कार्यों से जुड़े लोगों पर से भरोसा ही उठ जाए।  जोधपुर में एक भजन गायक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये गायक भक्तों को भजन गाकर नशे से दूर रहने और नशा छोड़ने के प्रवचन दिया करता था लेकिन खुद नशे का ही कारोबारी निकला।

भजन गायक का नाम गोरधन विश्नोई है। वह नशामुक्ति और पर्यावरण संरक्षण का प्रवचन दिया करता है। 2 दिसंबर को इलाके में भजन संध्या का प्रोग्राम था, वहां गोरधन भजन गाने वाला था। उससे पहले ही पुलिस ने पकड़ लिया। पूछताछ में बताया कि वो डोडा-पोस्त की सप्लाई दूसरे छोटे तस्करों को करने वाला था। अब पुलिस उनकी भी तलाश कर रही है। 

Latest Videos

220 किलो अफीम बरामद

उसके पास से करीब 220 किलो अफीम बरामद हुई। एसपी राहुल बारहठ ने बताया कि, उसे 3 दिसंबर को कोर्ट में पेश किया। जहां से गोरधन को 10 दिसंबर तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।

15 लाख की कार से करता था तस्करी

पुलिस के मुताबिक, गोरधन ने 6-7 महीने पहले एक 10-15 लाख की एक कार खरीदी थी। उसी में वो कभी डोडा पोस्त यानि अफीम की डिलिवरी करने, तो कभी जागरण की बुकिंग होने पर आया-जाया करता था। भजन कलाकार के रूप में उसकी बड़ी पहचान थी। यूट्यूब पर वीडियो भी मौजूद हैं।

हर भजन कीर्तन में होता था स्वागत

क्षेत्र में कोई भी भजन-कीर्तन का कार्यक्रम होता था, तो इसे बुलाया जाता था। इसी सब की आड़ में वो करीब दो साल से अफीम की तस्करी कर रहा था। 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Baba Siddiqui Murder: किस गैंग का हाथ, कौन थे शूटर? कब बनाया गया बाबा सिद्दीकी को निशाना
बांग्लादेश: दुर्गा पूजा पंडाल में फेंका 'कॉकटेल बम', लोगों को मारा चाकू
घर लाया गया Baba Siddique का पार्थिव शरीर, अंतिम दर्शन के लिए लगा लोगों का तांता
Ratan Tata के निधन के बाद Shantanu Naidu ने लिखा भावुक पोस्ट, शब्दों में दिखा न खत्म होने वाला दर्द
दुर्गा पूजा में ब्रा पहनकर पहुंची अभिनेत्री, यूजर बोले- यहां तो ढंग के कपड़े पहन लेती