गायब नाबालिग लड़की को ढूंढते 2 महीने में 2.80 लाख के पकौड़े खा गई पुलिस, रवैये से तंग चाचा ने की खुदकुशी

पुलिस 2 महीने से एक नाबालिग को ढूंढने में लगी हुई थी। पुलिस को भले ही नाबालिग नहीं मिली हो। लेकिन इस नाबालिग को ढूंढने के चक्कर में पुलिस के कई शौक पूरे हो गए।

चुरू(Rajasthan). राजस्थान के चुरू जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां की पुलिस 2 महीने से एक नाबालिग को ढूंढने में लगी हुई थी। पुलिस को भले ही नाबालिग नहीं मिली हो। लेकिन इस नाबालिग को ढूंढने के चक्कर में पुलिस के कई शौक पूरे हो गए। पुलिसकर्मी इस नाबालिग को ढूंढने के लिए लग्जरी गाड़ियों में सफर करते और पनीर पकोड़े खाते। न्याय न मिलने से परेशान नाबालिग लड़की के चाचा ने जहर पीकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद इलाके में पुलिस कर्मियों के खिलाफ लगातार विरोध बढ़ता जा रहा है।

मामले को लेकर चूरू के रतन नगर इलाके के रहने वाले ग्रामीणों ने एसपी को शिकायत देकर बताया है कि नाबालिग को ढूंढने के नाम पर पुलिस थाने के एएसआई श्यामलाल, हेड कांस्टेबल भंवरलाल और सिपाही मदनलाल लग्जरी गाड़ियों में सफर करते थे। इतना ही नहीं श्यामलाल होटलों पर पनीर के पकोड़े खिलाने की मांग करता था। तीनों पुलिसकर्मी मिलकर अब तक करीब 2.80 लाख रुपए नाबालिग के परिवार से खर्च करवा चुके हैं। वही इस मामले में एसपी का कहना है कि पूरे मामले की जांच होगी। यदि पुलिसकर्मी भी दोषी हैं तो उन्हें भी नहीं बख्शा जाएगा।

Latest Videos

नाबालिग को किडनैप करने का था आरोप
चूरू के रतन नगर के रहने वाले सुरजाराम ने तहरीर देकर बताया था कि उसका छोटा भाई विदेश में रहता था। ऐसे में उसकी भतीजी उसके पास ही रहती थी। जिसे 29 अक्टूबर को रिश्तेदारी के ही दो युवक नवीन और नरेश किडनैप कर ले गए थे। पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

महीने घूमने के बाद भी खाली रहे पुलिस के हाथ

पुलिस पूरे दो महीने तक घूमती रही लेकिन नाबालिग का कोई क्लू तक नहीं मिल पाया। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस ने इस मामले में केवल अपने शौक पूरे किए हैं। उन्हें कोई मतलब नहीं कि किसी की बेटी किस हाल में होगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

रूस ने बदले नियम, कहा- बैलिस्टिक मिसाइल के जवाब में होगा न्यूक्लियर हमला
गुयाना पहुंचे पीएम मोदी, स्वागत में पहुंचे राष्ट्रपति और कई कैबिनेट मंत्री, कुछ और भी रहा खास
LIVE: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में सुश्री सुप्रिया श्रीनेत द्वारा प्रेस वार्ता
कौन हैं गिरमिटिया मजदूर, PM Modi के गुयाना पहुंचते ही क्यों हो रही इनकी चर्चा
Girl Dancing in Towel: तौलिए में Sannati Mitra ने India Gate के सामने बनाई Reel, लोगों के छूटे पसीने