गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा चंबल, डकैत केशव गुर्जर से पुलिस की मुठभेड़, 65 राउंड फायरिंग

चंबल आज भी डकैतों से आजाद नहीं हो पाया है। शुक्रवार को पुलिस और इनामिया डकैत केशव गुर्जर के बीच इसी चंबल के बीहड़ में मुठभेड़ हुई। 

Ujjwal Singh | Published : Nov 18, 2022 1:33 PM IST

धौलपुर( Rajasthan). चंबल का नाम सुनते ही दिल मे खौफ भर जाता है। तीन प्रदेशों यूपी, एमपी, और राजस्थान में फैले चंबल के बीहड़ों में डकैतों की कहानी बेहद पुरानी है। अब तक सैकड़ों डकैत इस चंबल से निकले, किसी का एनकाउंटर हुआ तो कोई सरेंडर करके सामान्य जिंदगी जी रहा है। लेकिन चंबल आज भी डकैतों से आजाद नहीं हो पाया है। शुक्रवार को पुलिस और इनामिया डकैत केशव गुर्जर के बीच इसी चंबल के बीहड़ में मुठभेड़ हुई।

जानकारी के मुताबिक चंबल के बीहड़ों में डकैत केशव गुर्जर की गैंग और पुलिस में मुठभेड़ हो गई। लेकिन इस डकैत तक अब तक पुलिस नहीं पहुंच पाई है। सवा लाख के इनामी डकैत केशव गुर्जर उसके गैंग को पकड़ने के लिए दो दिन से चंबल के बीहड़ों में पुलिस का सर्च ऑपरेशन चल रहा है।

Latest Videos

मुठभेड़ में चली अंधाधुंध गोलियां
सवा लाख के इनामी डकैत केशव गुर्जर और उसकी गैंग की तलाश कर रहे स्पेशल टास्क फोर्स के जवानों की बीहड़ में सोना गुर्जा क्षेत्र में डकैत केशव और उसकी गैंग से आमना -सामना हुआ। दर्जनों राउंड गोलियां चली। तकरीबन 35 राउंड फायर केशव और उसकी गैंग ने किया, जबकि 25 राउंड से अधिक फायरिंग पुलिस ने की। लेकिन केशव और उसकी गैंग के डकैत पुलिस के हाथ नहीं लग सके। अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है।

प्रॉपर्टी डीलर को धमकी देने के मामले में एक्टिव हुई पुलिस
जानकारी के मुताबिक मंगलवार को डकैत केशव गुर्जर ने धौलपुर के एक प्रॉपर्टी डीलर को रंगदारी के लिए फोन पर धमकाया था। उसने धमकी दी थी कि अगर फिरौती नहीं दी तो वह उसकी हत्या कर देगा। प्रॉपर्टी डीलर की शिकायत के बाद धौलपुर पुलिस ने एक स्पेशल टीम तैयार कर डकैत की तलाश में बीहड़ों में भेजी। खुद पूरे ऑपरेशन की मॉनिटरिंग एसपी धौलपुर कर रहे हैं।

बाइक चोर से सवा लाख का इनामी बना केशव गुर्जर

केशव गुर्जर इस समय तीन राज्यों की पुलिस का वांटेड है। कभी वह मामूली बाइक चोर था। बाइक चोरी के मामले में वह जेल भी जा चुका है। 2007 में वह जेल में डकैत जगन गुर्जर के संपर्क में आया और वहीं से इसने चंबल की राह पकड़ ली। केशव और उसकी गैंग के खिलाफ यूपी, एमपी और राजस्थान में दर्जनों केस दर्ज हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

बदलापुर कांड में नया सस्पेंस, वैन में मिले धब्बे और रिपोर्ट ने भी उड़ाए होश । Badlapur Akshay Shinde
डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ दुनिया का सबसे खतरनाक प्लान बना रहा ईरान, अमेरिकी एजेंसियां अलर्ट
दारोगा की घूस में निपट गए दीवानजी, घसीटते ले गई टीम #Shorts
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान
गैस से क्रेडिट कार्ड तक...1 अक्टूबर से बदल जाएंगे 5 नियम । 1 October New Rule