राजस्थान में सोमवार रात से बरस रहे बादल, मंगलवार के दिन भी भारी बरसात का अलर्ट

राजस्थान में प्री मानसून का दौर अभी भी जारी है, जिसके कारण वहां सोमवार 20 जून की रात से ही बारिश हो रही है। मंगलवार, 21 जून 2022 को भी भारी बारिश की चेतावनी मौसम विभाग ने दी है।

Sanjay Chaturvedi | Published : Jun 21, 2022 5:04 AM IST / Updated: Jun 21 2022, 10:43 AM IST

जयपुर (jaipur). राजस्थान में प्री- मानसून की बरसात अंचल को जमकर तर रही है। प्रदेश अजमेर, भीलवाड़ा, नागौर, टोंक, चित्तौडगढ़, बूंदी, सवाई माधोपुर, जोधपुर, पाली,जैसलमेर, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, प्रतापगढ़ तथा आसपास के क्षेत्रों मे देर रात से बरसात का दौर जारी है। जो रुक रुककर हल्की तो कभी मध्यमव तेज गति से बरस रही है। जिससे कई निचले इलाकों में पानी भर गया है। जिससे स्थानीय लोगों के साथ राहगिरों की परेशानी भी बढ़ गई है। इधर, मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने इन जिलों में आगे भी बरसात जारी रहने की संभावना के साथ कुछ जिलों में भारी बरसात का भी अलर्ट जारी किया है। ऐसे में साफ है कि प्री- मानसून की बरसात मंगलवार को भी प्रदेश में मंगल करेगी।

आज यहां होगी हल्की से भारी बरसात

Latest Videos

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार मंगलवार को पूर्वी राजस्थान के जयपुर, भरतपुर, उदयपुर, कोटा, अजमेर और पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर व जोधपुर संभाग में कुछ स्थानों पर बरसात की संभावना है। जिलेवार बात करें तो  पश्चिमी राजस्थान के गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू और बीकानेर जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी बरसात होने की संभावना है। वहीं, इन जिलों के साथ नागौर के कुछ इलाकों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की गति से हवाओं के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। इसी तरह पूर्वी राजस्थान के सीकर, झुंझुनूं, जयपुर, अलवर, दौसा, भरतपुर व धौलपुर जिले में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की गति की हवा के साथ कुछ क्षेत्र  बारिश से भीग सकते हैं।

आगामी तीन घंटों का ये अलर्ट

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के ताजा अलर्ट के मुताबिक प्रदेश के जयपुर, दौसा, अलवर, चूरू, झुंझुनू, सीकर, नागौर, बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, टोंक(उत्तर),अजमेर (उत्तर), भरतपुर(पश्चिम), करौली(उत्तर), सवाई माधोपुर(उत्तर), जोधपुर(उत्तर), जैसलमेर (उत्तर पश्चिम)तथा आसपास के क्षेत्रों में आगामी तीन घंटों के भीतर कहीं-कहीं 40 से 45 किमी गति की हवाओं, मेघगर्जन और आकाशीय बिजली के साथ हल्की से मध्यम  बरसात हो सकती है। 

जालौर रहा सबसे गर्म
इधर, प्री मानसूनी की गतिविधियों के बीच भी कई जिलों में गर्मी का असर कायम है। सोमवार को पूर्वी राजस्थान का सिरोही जिला 39.6 डिग्री अधिकतम तापमान के साथ सबसे गर्म रहा। जबकि पश्चिमी राजस्थान के जालौर में अधिकतम तापमान सबसे ज्यादा 39.2 डिग्री दर्ज हुआ।

Share this article
click me!

Latest Videos

बचाओ-बचाओ...गिड़गिड़ाती रही महिला पुलिस और लेडी ने फाड़ दी वर्दी-Video Viral
उप मुख्यमंत्री के दबंग और नाबालिग बेटे का टशन, पुलिस के सामने बनाया रील
Bihar Flood: तबाही मचाने को तैयार सैलाब, 56 साल बाद इतने खतरनाक रूप में आई कोसी
Pitru Paksha 2024: सर्व पितृ अमावस्या पर सूर्य ग्रहण का साया, आखिर कब और कैसे कर पाएंगे श्राद्ध
बंगाल में फिर हड़ताल पर जाने की तैयारी में डॉक्टर, जानें क्या है नया मामला । Kolkata Doctor Case