राजस्थान की सियासत इन दिनों विधायकों की कमीशनखोरी के आरोपों के चलते गरमाई हुई है। इस विवाद में विधायक अनीता जाटव का नाम सामने आने के बाद मामला हंगामा मचा हुआ है।
Image credits: facebook@Anita Jatav
Hindi
“कमीशनखोर गद्दी छोड़ो” जैसे नारे लिखे हैं
करौली से लेकर जयपुर तक कांग्रेस विधायक अनीता जाटव के खिलाफ पोस्टर और बैनर लगाए गए हैं, जिन पर “कमीशनखोर गद्दी छोड़ो” जैसे नारे लिखे हैं। सोशल मीडिया पर भी हंगामा मचा हुआ है।
Image credits: facebook@Anita Jatav
Hindi
विकास कार्यों में कमीशन का आरोप
दरअसल, अनीता जाटव का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह विकास कार्यों में कमीशन मांगने बातें करती नजर आ रही हैं। यानि विधायक निधि से काम कराने के बदले कमीशन
Image credits: facebook@Anita Jatav
Hindi
चौराहों, बाजारों, बस स्टैंड तक लगे होडिंग्स
शहर के चौराहों, बाजारों, बस स्टैंड और यहां तक कि स्कूल कॉलेज के बाहर भी उनके गद्दार कहने वाले होर्डिंग्स लगाए गए हैं। हालांकि यह पोस्टर किसने लगाए हैं यह पता नहीं है।
Image credits: facebook@Anita Jatav
Hindi
अनीता जाटव हिंडौन सिटी से विधायक
अनीता जाटव वर्तमान में हिंडौन सिटी से विधायक हैं। वह कांग्रेस की सीनियर नेता हैं, उन्होंने साल 2023 में पहला विधानसभा चुनाव जीता था। वह सचिन पायलट के करीबी मानी जाती हैं।
Image credits: facebook@Anita Jatav
Hindi
राजनीतिक साजिश बताया
भजनलाल सरकार ने कार्रवाई करते हुए विधायकों की निधि पर रोक लगा दी है। वहीं विधायक अनीता जाटव ने इन आरोपों को खारिज करते हुए इसे राजनीतिक साजिश बताया है।