Hindi

अरबपति कपल बने दूल्हा-दुल्हन, गजब का था ग्लैमर और परंपरा का कॉन्बिनेशन

Hindi

शादी के बंधन में बंधा अरबपति कपल

उदयपुर में 3 दिन से चल रही रॉयल वेडिंग रविवार रात संपन्न हो गई। जहां अरबपति कपल नेत्रा मंटेना और वामसी गडिराजू शादी के बंधन में बंधे। इस ऐतिहासिक पल का गवाह बॉलीवुड से हॉलीवुड बना।

Image credits: facebook@udaipurdosti
Hindi

दुल्हन का नूर देखता ही बना

अमेरिकी अरबपति राजू रामलिंगन की बेटी जब दुल्हन बनकर आईं तो उनका नूर देखता ही बना। लाल रंग के लहंगे और गोल्डन ज्वेलरी में परी से कम नहीं लग रही थीं। उनका ब्राइडल मेकअप भी हटके था।

Image credits: facebook@udaipurdosti
Hindi

ग्लैमर और परंपरा का कॉन्बिनेशन

अरबों खर्च करने वाली इस वेडिंग की 3 दिन से पूरे देश में चर्चा रही। लेकिन जब कपल दूल्हा-दुल्हन बने तो उनका लुक देखते ही बना। उनके लुक और शादी में ग्लैमर और परंपरा का कॉन्बिनेशन था।

Image credits: facebook@udaipurdosti
Hindi

डोनाल्ड ट्रम्प के बेटे गर्लफ्रेंड के साथ पहुंचे

वेडिंग में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बेटे ट्रम्प जूनियर नजर आए। साथ में गर्लफ्रेंड बेटीना एंडरसन भी थीं। दोनों ने इस शादी में जमकर डांस भी किया। वीडियो वायरल हो रहे हैं

Image credits: facebook@udaipurdosti
Hindi

जेनिफर लोपेज ने लिए 60 करोड़?

इस रॉयल वेडिंग में हॉलीवुड सिंगर जेनिफर लोपेज ने परफॉर्मेंस की। बताया जाता है कि उन्होंने इसके लिए करीब 60 करोड़ रुपए चार्ज किया है। हालांकि फीस को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है

Image credits: facebook@udaipurdosti
Hindi

बॉलीवुड स्टार भी थिरकते नजर आए

इस वेडिंग में हॉलीवुड स्टार ने तो धमाकेदार परफॉर्मेंस दी। लेकिन कई बॉलीवुड स्टार भी थिरकते नजर आए। शाहिद कपूर से रणवीर और जैकलीन से जान्हवी कपूर ने डांस किया। रामचरण तेजा भी पहुंचे

Image credits: facebook@udaipurdosti

अमेरिकी दुल्हन नेत्रा का क्या है भारत कनेक्शन, शादी में झूमा बॉलीवुड

डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए भारत का ये राज्य बना पहली पसंद

18 की उम्र में शादी-पति सिपाही, कौन है उधार के पैसे से सांसद बनी संजना

जयपुर हादसे की 7 सबसे खतरनाक तस्वीर, जो सामने आया वो हो गया चकनाचूर