राजस्थान दफन मानवता: प्रेग्नेंट महिला को सरियों-डंडों से मारा, चीखते हुए बोली-कोख में बच्चा मर जाएगा, छोड़ दो

Published : Apr 21, 2022, 02:35 PM ISTUpdated : Apr 21, 2022, 02:53 PM IST
राजस्थान दफन मानवता: प्रेग्नेंट महिला को सरियों-डंडों से मारा, चीखते हुए बोली-कोख में बच्चा मर जाएगा, छोड़ दो

सार

राजस्थान के बारां जिले से हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई है। जहां कुछ लोगों ने एक गर्भवती महिला को लोहे के सरिए और लात-डंडों से पीटा। धमकी देते हुए बोले-पुलिस भी हमारा कुछ नहीं कर सकती है।

बारां,  राजस्थान के बारां जिले से एक मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां कुछ लोगों ने शराब के नशे में एक परिवार के सदस्यों को जमकर मारपीट की। इतना ही नहीं घर में एक प्रेग्नेंट महिला को भी नहीं छोड़ा। हालांकि मामले की शिकायत पुलिस थाने में दर्ज हो गई। पुलिसकर्मी आरोपियों को तलाश रहे हैं।

शराब के नशे में बन चुके थे जानवर
दरअसल, यह मामला नाहरगढ़ थाना इलाके का है। जहां कुछ पड़ोसी युवकों ने शराब पीकर गाली गलौच कर एक महिला के घर का दरवाजा खुलवाया। इसके बाद शराब के नशे में लाठी सरियों से पीटना शुरु कर दिया। प्रेगनेंट बहू को भी नहीं छोड़ा उसके पेट पर लात मारी और सरियों से वार कर दिया। पति बचाने आया तो उसे भी पीट दिया। पुलिस अब आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही हैं। 

दरवाजा खुलते ही लोहे  के सरिए और डंडों से की पिटाई
पुलिस ने बताया कि इस संबंध में नृसिंह कॉलोनी कच्ची बस्ती निवासी बबिता ने थाने में मामला दर्ज करवाया। जिसमें बताया कि उनका पड़ोसी शराब पीकर परेशान करता है। 17 अप्रेल को रात दस बजे शराब के नशे में आया और दरवाजा पीटने लगा। दरवाजा खोलते ही आरोपी सूरज की पत्नी सुनीता और उसके तीन बेटे पिन्टू, जीतू दीपू और गुलशन लोहे के सरिये और लकड़ी डंडे लेकर आए और पिटाई शुरु कर दी। 

गर्भवती महिला को सरियों और लातों से मारा
हद तो तब हो गई जब प्रेगनेंट बहू को भी पिन्टू और सूरज लातों और सरियों से मार रहे थे। पिन्टू ने बहू के पेट पर लात मारते हुए कहा कि तुझे जान से मार देंगे। पुलिस हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकती। बबिता ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा राहुल उन्हें लगातार बचाने में लगा हुआ था। उसे भी लाठी और सरियों से पीटकर घायल कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

वायरल वीडियो का कमाल-मिल गया 15 साल से लापता 'लाल', पूर्व सैनिक की इमोशनल कहानी
राजस्थान हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, सुनवाई छोड़कर भागे वकील और जज