राजस्थान दफन मानवता: प्रेग्नेंट महिला को सरियों-डंडों से मारा, चीखते हुए बोली-कोख में बच्चा मर जाएगा, छोड़ दो

राजस्थान के बारां जिले से हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई है। जहां कुछ लोगों ने एक गर्भवती महिला को लोहे के सरिए और लात-डंडों से पीटा। धमकी देते हुए बोले-पुलिस भी हमारा कुछ नहीं कर सकती है।

Asianet News Hindi | Published : Apr 21, 2022 9:05 AM IST / Updated: Apr 21 2022, 02:53 PM IST

बारां,  राजस्थान के बारां जिले से एक मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां कुछ लोगों ने शराब के नशे में एक परिवार के सदस्यों को जमकर मारपीट की। इतना ही नहीं घर में एक प्रेग्नेंट महिला को भी नहीं छोड़ा। हालांकि मामले की शिकायत पुलिस थाने में दर्ज हो गई। पुलिसकर्मी आरोपियों को तलाश रहे हैं।

शराब के नशे में बन चुके थे जानवर
दरअसल, यह मामला नाहरगढ़ थाना इलाके का है। जहां कुछ पड़ोसी युवकों ने शराब पीकर गाली गलौच कर एक महिला के घर का दरवाजा खुलवाया। इसके बाद शराब के नशे में लाठी सरियों से पीटना शुरु कर दिया। प्रेगनेंट बहू को भी नहीं छोड़ा उसके पेट पर लात मारी और सरियों से वार कर दिया। पति बचाने आया तो उसे भी पीट दिया। पुलिस अब आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही हैं। 

Latest Videos

दरवाजा खुलते ही लोहे  के सरिए और डंडों से की पिटाई
पुलिस ने बताया कि इस संबंध में नृसिंह कॉलोनी कच्ची बस्ती निवासी बबिता ने थाने में मामला दर्ज करवाया। जिसमें बताया कि उनका पड़ोसी शराब पीकर परेशान करता है। 17 अप्रेल को रात दस बजे शराब के नशे में आया और दरवाजा पीटने लगा। दरवाजा खोलते ही आरोपी सूरज की पत्नी सुनीता और उसके तीन बेटे पिन्टू, जीतू दीपू और गुलशन लोहे के सरिये और लकड़ी डंडे लेकर आए और पिटाई शुरु कर दी। 

गर्भवती महिला को सरियों और लातों से मारा
हद तो तब हो गई जब प्रेगनेंट बहू को भी पिन्टू और सूरज लातों और सरियों से मार रहे थे। पिन्टू ने बहू के पेट पर लात मारते हुए कहा कि तुझे जान से मार देंगे। पुलिस हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकती। बबिता ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा राहुल उन्हें लगातार बचाने में लगा हुआ था। उसे भी लाठी और सरियों से पीटकर घायल कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी।

Share this article
click me!

Latest Videos

आजादी के बाद से कांग्रेस ने अपनी राजनीति झूठ और धोखे पर बनाई है: पीएम मोदी
LIVE: पीएम मोदी ने गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भाग लिया
यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
Chhath Puja 2024: छठ पूजा में छठी मैया को क्या लगाएं भोग ?
Almora Bus Accident: एक चूक और खत्म हो गईं कई जिंदगियां