राजस्थान में स्कूल-कॉलेज में भी सेफ नहीं लड़कियां, इस टीचर की शर्मनाक हरकत सोचने पर कर देगी मजबूर

राजस्थान के अजमेर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक कॉलेज के स्टूडेंट्स ने अपने ही प्रिंसिपल की पिटाई कर दी। प्रिंसिपल को इस कदर पीटा कि वह घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थिति पर नियंत्रण करने के साथ ही छात्रों व प्रिंसिपल से पूछताछ किया।

अजमेर( Rajasthan). राजस्थान के अजमेर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक कॉलेज के स्टूडेंट्स ने अपने ही प्रिंसिपल की पिटाई कर दी। प्रिंसिपल को इस कदर पीटा कि वह घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थिति पर नियंत्रण करने के साथ ही छात्रों व प्रिंसिपल से पूछताछ किया। पूछताछ में जो वजह निकलकर सामने आई वह चौंकाने वाली थी।

जानकारी के मुताबिक रतन लाल कंवर पाटनी गवर्नमेंट पीजी कॉलेज के प्रिंसिपल पर आरोप है कि वह कॉलेज की छात्राओं को अपने चेंबर में बुलाकर चॉकलेट देने के बहाने उनके साथ छेड़छाड़ करता था। जब कुछ छात्राओं ने इस बारे में लोगों को बताया तो मामले ने तूल पकड़ लिया। जिसके बाद नाराज कॉलेज के छात्रों ने प्रिंसिपल की पिटाई कर दी। उसे एक के बाद एक कई चाटे जड़ दिए।

Latest Videos

छात्रसंघ को सूचना मिलते ही बिगड़ गई बात
आरोप है कि प्रिंसिपल ने सुबह करीब 10:00 बजे एक छात्रा को व्हाट्सएप पर मैसेज कर चॉकलेट देने के बहाने अपने चेंबर में बुलाया। वहां उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। पीड़िता भी बिना किसी झिझक के चली गई। उसने इस बारे में छात्रसंघ कार्यालय में जानकारी दी। शाम को छात्र नेता प्रिंसिपल के चेंबर में गए और फिर कहासुनी शुरू हो गई। इतने में ही कुछ छात्रों ने प्रिंसिपल के चांटे जड़ दिए। फिर क्या था देखते ही देखते मामला इतना बढ़ा कि पुलिस को बुलाना पड़ा।

जब तक प्रिंसिपल नहीं होता बर्खास्त नहीं अटेंड करेंगे क्लास- छात्र
मामले में कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष ऋषभ का कहना है कि उनके पास कई छात्राओं के व्हाट्सएप पर भेजे गए मैसेज के स्क्रीन शॉट है। जिससे साफ पता चलता है कि आखिरकार प्रिंसिपल की नियत कैसी थी। छात्रों का कहना है कि इस प्रिंसिपल को नौकरी से ही बर्खास्त कर दिया जाए। स्टूडेंट्स का कहना है कि जब तक प्रिंसिपल को निलंबित नहीं किया जाता है तब तक वह क्लास नहीं लेंगे।

आरोपी प्रिंसिपल को साथ ले गई पुलिस, पूछताछ जारी
पुलिस पूछताछ के लिए प्रिंसिपल को अपने साथ थाने लेकर गई है। मामले में पुलिस का कहना है कि छात्रा ने जो शिकायत दी है उसकी जांच कर रहे हैं। यदि कुछ गलत होता है तो आरोपी को सजा होगी। वहीं इस मामले प्रिंसिपल ने कहा कि मैंने इस तरह का कोई काम नहीं किया है। हां छात्राओं से पढ़ाई की बात को लेकर चैट होती थी। माना मैने कुछ छात्रों को चॉकलेट भी चेंबर में दी थी। मामले में मैं भी केस करूंगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी