
जयपुर : राजस्थान में 10वीं-12वीं के रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों का इंतजार आज खत्म हो सकता है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की तरफ से जल्द से जल्द रिजल्ट जारी होने की बात कही जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मंगलवार को 12वीं का रिजल्ट (Rajasthan 12th Result 2022) आ सकता है। जबकि 10वीं के नतीजे जून के पहले हफ्ते में घोषित किया जा सकता है। हालांकि बोर्ड की तरफ से अभी तक इसको लेकर किसी भी तरह की कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है। अगर रिजल्ट जारी होता है तो छात्र राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर अपने नंबर चेक कर सकते हैं।
क्या है रिजल्ट को लेकर अपडेट्स
मीडिया की तरफ से मिल रही जानकारी के मुताबिक राजस्थान बोर्ड परीक्षा 2022 के लिए कॉपियां चेक हो चुकी हैं। मूल्यांकन प्रक्रिया भी पूरी हो गई है। मूल्यांकन का काम तेजी से चल रहा था। इसके बाद बोर्ड रिजल्ट घोषित करने की तैयारियों में जुटा हुआ है। जहां तक उम्मीद है कि 24 मई को ही 12वीं के परिणाम आ जाएंगे। जबकि 10वीं क्लास के रिजल्ट में अभी कुछ और वक्त लग सकता है। इसको लेकर जल्द ही बोर्ड की तरफ से तारीखों का ऐलान भी किया जा सकता है। जो भी छात्र एग्जाम में शामिल हुए थे, उन्हें पास होने के लिए हर सब्जेक्ट में कम से कम 33 प्रतिशत मार्क्स लाने पड़ेंगे। अगर ऐसा नहीं होता है तो उनके पास पुनर्मूल्यांकन और कंपार्टमेंट परीक्षा का विकल्प रहेगा।
ऐसे चेक करें रिजल्ट
इसे भी पढ़ें-RBSE Result 2022 Date: जल्द आ सकता है राजस्थान बोर्ड की 10वीं, 12वीं का रिजल्ट, जानें कैसे और कहां देखें
इसे भी पढ़ें-CGBSE Result 2022: छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट जारी, 10वीं में सुमन तो12वीं में रितेश बने टॉपर, छात्र ऐसे करें चेक
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।