एक पोती ऐसी भी: दादा-दादी से मिलने के लिए 216 KM साइकिल चलाकर पहुंची, कमाल की है ये साइकिल गर्ल

Published : Oct 16, 2021, 06:04 PM ISTUpdated : Oct 16, 2021, 06:07 PM IST
एक पोती ऐसी भी: दादा-दादी से मिलने के लिए 216 KM साइकिल चलाकर पहुंची, कमाल की है ये साइकिल गर्ल

सार

यह बहादुरी की कहानी 17 साल की आरती प्रजापत की है, जो जयपुर से साइकिल चलाकर भरतपुर पहुंची है। इतना लंबा सफर उसने अकेले किया। हालांकि इस बीच वह  रास्ता भी भटक गई और उसकी तबीयत भी खराब हो गई।

भरतपुर (राजस्थान). बिहार की साइकिल गर्ल को तो सभी जानते हैं जो लॉकडाउन में पिता को साइकिल पर बिठाकर बिहार ले गई थी। इसी तरह एक और साइकिल गर्ल राजस्थान के भरतपुर से सामने आई है। जिसके जज्बे और प्यार की हर कोई तारीफ कर रहा है। जहां एक पोती ने अपने दादा-दादी से मिलने के लिए  216 किलोमीटर तक का सफर तय किया। 

जज्बे की हर कोई तारीफ कर रहा
दरअसल, यह बहादुरी की कहानी 17 साल की आरती प्रजापत की है, जो जयपुर से साइकिल चलाकर भरतपुर पहुंची है। इतना लंबा सफर उसने अकेले किया। हालांकि इस बीच वह  रास्ता भी भटक गई और उसकी तबीयत भी खराब हो गई। लेकिन उसने फिर भी हिम्मत नहीं हारी। आरती की जज्बे की हर कोई तारीफ कर रहा है। उसका कहना है कि वह हमेशा ही साइकिल की सवारी करना चाहती है।

यह भी पढ़ें-गजब खुशी: घर में बेटी पैदा हुई तो पंप मालिक फ्री में बांटने लगे पेट्रोल, लोग बोले-बडे नसीब वाली है लाडो

माता-पिता के मना करने के बात भी नहीं मानी
आरती ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुझे जब दादी की तबीयत के बारे में सुना तो मुझसे रहा नहीं गया। आरती को मां ने बहुत समझाया कि कुछ दिन बाद बस से चलते हैं, लेकिन वह नहीं मानी। परिवार वालों के मना करने के बात भी वह अकेले ही साइकिल से 13 अक्टूबर को भरतपुर के लिए निकल पड़ी।

यह भी पढ़ें-मिलिए 37 साल के इस कामयाब नौजवान से, जो 6 महीने में बन गए 1300 करोड़ के मालिक...हर कोई इनका फैन

रास्ता भटक गलती से यूपी की सीमा में जा पहुंची 
बता दें कि इस बीच आरती रास्ता भटक गई और भरतपुर के रास्ते जाने के बजाए वह यूपी की सीमा में घुस गई। काफी दूर निकल जाने के बाद भी उसे याद नहीं रहा। जब उसने आगे जाकर एक बोर्ड देखा तो उस पर यूपी लिखा हुआ था। इसके बाद वो लौटकर वापस आई। इसके चलते उसे करीब 40 किलोमीटर अधिक साइकिल चलाना पड़ी। इस बीच साइकिल पंचर भी हुई और कई बार उसकी चैन भी उतरी।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची