- Home
- States
- Madhya Pradesh
- गजब खुशी: घर में बेटी पैदा हुई तो पंप मालिक फ्री में बांटने लगे पेट्रोल, लोग बोले-बडे नसीब वाली है लाडो
गजब खुशी: घर में बेटी पैदा हुई तो पंप मालिक फ्री में बांटने लगे पेट्रोल, लोग बोले-बडे नसीब वाली है लाडो
- FB
- TW
- Linkdin
बता दें कि यह स्पेशल ऑफर 13 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक सुबह 9 बजे से 11 बजे तक और शाम 5 बजे से 7 बजे तक पेट्रोल खरीदने वाले ग्राहकों को एक्स्ट्रा पेट्रोल देना शुरू किया है। एक दिन में एक ही गाड़ी को यह तोहफा दिया गया।
महंगाई से तंग ग्राहक पेट्रोल भरवाने आ रहे पेट्रोल पंप संचालक को बधाई दे रहे हैं। इतना ही नहीं राजेंद्र सैनानी ने इस ऑफर के पोस्टर पूरे शहर में जगह-जगह लगवाए थे। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि मैं नहीं चाहता था कि लोग इसे एक सस्ते पब्लिसिटी स्टंट के रूप में सोचें। यह मेरे घर बेटी के जन्म की खुशी है।
वहीं एक लीटर पर पांच फीसदी ज्यादा पेट्रोल लेने वाले ग्राहक गजेंद्र पवार कहना है कि बेटी के जन्म पर खुशियां बांटने का यह तरीका प्रेरणादायी है। क्योंकि आज भी देश में ऐसे कई लोग हैं जो बेटी के जन्म पर दुखी हो जाते हैं। घर में लक्षमी आने पर ऐसा ऑफर वाकई काबिल-ए-तारीफ है। हर किसी की सोच उनकी तरह होनी चाहिए।
बता दें कि बच्चे को जन्म देने वाली मां शिखा जन्म से ही मूक बधिर है। पिता गोपालदास के निधन के बाद भाई पंप संचालक राजेन्द्र सैनानी ने बेटी की तरह पाला और धूमधाम से शादी करवाई। शिखा के पति भी उनकी ही तरह मूकबधिर हैं और भोपाल में नौकरी करते है।