शॉकिंग क्राइम: पिता ने एक-एक कर 4 बेटियों को मार डाला, फिर खुद के लिए चुनी मौत..वजह हैरान करने वाली

Published : Sep 18, 2021, 04:35 PM IST
शॉकिंग क्राइम: पिता ने एक-एक कर 4 बेटियों को मार डाला, फिर खुद के लिए चुनी मौत..वजह हैरान करने वाली

सार

राजस्थान के बाड़ेर जिले से दुखद घटना सामने आई है, जहां एक पिता ने पहले अपनी 4 मासूम बेटियों की हत्या कर दी। इसके बाद खुद मौत को गले लगाने के लिए जहर खाकर कुए में कूद गया। इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया।

बाड़मेर. राजस्थान के बाड़ेर जिले से दुखद घटना सामने आई है, जहां एक पिता ने पहले अपनी 4 मासूम बेटियों की हत्या कर दी। इसके बाद खुद मौत को गले लगाने के लिए जहर खाकर कुए में कूद गया। इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया। हालांकि आनन-फानन में युवक को बचा लिया गया, लेकिन बेटियों की मौत हो गई।

एक कर ऐसे चारों दी दर्दनाक मौत
दरअसल, दुखद घटना बाड़मेर जिले के नवपुरा गांव का है। जहां शुक्रवार शाम पुरखाराम नाम के युवक ने पहले तो चार बेटयों को कीटनाशक मिलाकर पिलाया। इसके बाद उनको पानी से भरे हौद में फेंक दिया। फिर खुद ने भी जहर खाकर कुए में छलांग लगा दी। गनीमत यह रही कि आसपास के लोगों ने युवक को कुए में कूदते हुए दिख लिया और उसको बचा लिया।

इस वजह से पिता ने बेटियों को मार डाला
मामले की जांच कर रहे एएसपी नरपत सिंह ने बताया कि पुरखाराम की पत्नी की कुछ माह पहले कोरोना से मौत हो गई थी। वह पत्नी के जाने के बाद से दुखी रहने लगा और दूसरी शादी  करना चाहता था। लेकिन उसको लगता था कि वह अपनी बेटियों की जिम्मदारी की वजह से शादी नहीं कर पा रहा है। शुक्रवार को वह बच्चियों को उनके ननिहाल से लेकर आ रहा था। इसी दौरान उसने रास्ते में इस वारदात को अंजम दिया।

पिता ने 18 महीने की बच्ची को भी नहीं छोड़ा
पत्थर दिल आरोपी पिता के अपनी मासूम बेटियों को मारते वक्त हाथ भी नहीं कांपा। मृतक बच्चियां सभी 10 साल से छोटी थीं। इतना नहीं युवक ने अपनी सबसे छोटी 18 महीने की बच्ची को भी नहीं छोड़ा। चारों मासूमों के नाम जिया (7), वंसुधरा (5), हिना (3), लक्ष्मी उर्फ लाछी (18) थे।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट
हनुमानगढ़ में क्यों हो रहा बवाल : घर छोड़कर भागे लोग, पुलिस ने दागे गोले-इंटरनेट बंद