एक साथ एक गांव के 7 लोगों की दर्दनाक मौत, चश्मदीदों ने कहा, वो खतरनाक सीन देख हमारा दिल दहल गया

Published : Nov 12, 2019, 11:03 AM ISTUpdated : Nov 12, 2019, 11:07 AM IST
एक साथ एक गांव के 7 लोगों की दर्दनाक मौत, चश्मदीदों ने कहा, वो खतरनाक सीन देख हमारा दिल दहल गया

सार

ये भीषण हादसा बीकानेर जिले के देशनोक इलाके में हुआ है। जहां मंगलवार को एक बस और बोलेरो जीप की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। एक्सीडेंट इतना खतरनाक था कि 7 लोगों ने घटनास्थल पर ही अपना दम तोड़ दिया। हादसे में मारे गए लोगों में 4 महिलाएं और 3 पुरुष शामिल हैं।

बीकानेर (राजस्थान). आए-दिन दर्दनाक हादसों की वजह से लोगों की जान जा रही है। ऐसा ही एक दिल दहला देने वाली घटना ने राजस्थान में सामने आई है। जहां भीषण एक्सीडेंट में 7 लोगों की मौके पर मौत हो गई। घटना के जानकारी लगते ही पूरे इलाके मे कोहराम मच गया।

चश्मदीदों ने बताया-कितना खतरनाक था हादसा
दरअसल, ये भीषण हादसा बीकानेर जिले के देशनोक इलाके में हुआ है। जहां मंगलवार को एक बस और बोलेरो जीप की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। एक्सीडेंट इतना खतरनाक था कि 7 लोगों ने घटनास्थल पर ही अपना दम तोड़ दिया। हादसे में मारे गए लोगों में 4 महिलाएं और 3 पुरुष शामिल हैं। चश्मदीदों ने बताया हादसा इतना भीषण था कि हम लोग जब वहां पहुंचे तो हमारा दिल दहल गया।   

एक ही गांव के बताए जा रहे हैं सारे मृतक
जानाकी के मुताबिक, मारे गए सभी लोग रतनगढ़ के पास एक गांव के बताए जा रहे हैं। इस घटना में घायल हुए लोगों को बीकानेर के एक अस्पताल में एडमिट कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही जख्मी लोगों को देखने के लिए जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम हॉस्पिटल पहुंचे।
 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची