एक माह बाद थी 2 बेटियों की शादी, जिस आंगन में होना था कन्यादान..अब वहीं तैयार हो रही पिता की अर्थी

उगरा राम की दोनों बेटियों की शादी 16 फरवरी को है। ऐसे में पिता की मौत के बाद  परिवार टूट गया। जिस आंगन में दोनों बेटियों का पिता कन्यादान करने वाला था, आज संयोग से वहां बापू की अर्थी तैयार हो रही है। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 10, 2021 9:32 AM IST

अजमेर. राजस्थान के अजमेर जिले में एक परिवार अपनी दो बेटियों की एक दिन होने वाली शादी की तैयारियां करने में जुटा था। इसी बीच संडे का दिन मनहूस खबर लेकर आया, जहां एसआई पिता की एक्सीडेंट के बाद मौत हो गई। दोनों बेटियां पापा का चेहरा देखकर बिलख रही हैं।

पिता का चेहरा देख बिलख रहीं बेटियां
दरअसल, अजमेर के क्रिश्चयन गंज थाने में तैनात दरोगा उगरा राम की रविवार सुबह मौत हो गई। बता दें कि 29 दिसंबर को एसआई अपनी बाइक से कहीं जा रहे थे, इसी दौरान एक टैम्पो से उनका एक्सीडेंट हो गया, जहां वह घायल हो गए। जिसके बाद से उनका एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। लेकिन 12 दिन उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।

Latest Videos

जहां होना था बेटियां का कन्यादान, वहीं तैयार हो रही पिता की अर्थी
बता दें कि उगरा राम की दोनों बेटियों की शादी 16 फरवरी को है। ऐसे में पिता की मौत के बाद  परिवार टूट गया। जिस आंगन में दोनों बेटियों का पिता कन्यादान करने वाला था, आज संयोग से वहां बापू की अर्थी तैयार हो रही है। जो भी इस मार्मिक सीन को देख रहा है उसकी आंखों से आंसू आ गए।

डेढ़ महीने की ले रखी थी छुट्टी..लेकिन..
मृतक दरोगा के परिजन सुशील चौधरी ने बताया कि वह अपनी दोनों बेटियों की शादी को लेकर बहुत खुश थे। इसके लिए 
उगरा राम एक जनवरी से अवकाश भी ले रखा था। लेकिन इससे पहले ही वह हादसे का शिकार हो गए।


 

Share this article
click me!

Latest Videos

Bengaluru Mahalaxmi केस का क्या है ओडिशा कनेक्शन? नए एंगल ने पलट दी थ्योरी
OMG! 53 दवाइयां क्वालिटी टेस्ट में फेल, एक तो है Paracetamol
IQ Test: 4 मजेदार सवाल, जानिए कितने स्मार्ट हैं आप #Shorts
फिरोजाबादः चिता की लकड़ियों को छोड़ लाश लेकर क्यों भागे घरवाले?
'बहुत टॉर्चर करती थी महालक्ष्मी', आरोपी मुक्ति रंजन का चौंकाने वाला सुसाइड नोट