एक माह बाद थी 2 बेटियों की शादी, जिस आंगन में होना था कन्यादान..अब वहीं तैयार हो रही पिता की अर्थी

Published : Jan 10, 2021, 03:02 PM IST
एक माह बाद थी 2 बेटियों की शादी, जिस आंगन में होना था कन्यादान..अब वहीं तैयार हो रही पिता की अर्थी

सार

उगरा राम की दोनों बेटियों की शादी 16 फरवरी को है। ऐसे में पिता की मौत के बाद  परिवार टूट गया। जिस आंगन में दोनों बेटियों का पिता कन्यादान करने वाला था, आज संयोग से वहां बापू की अर्थी तैयार हो रही है। 

अजमेर. राजस्थान के अजमेर जिले में एक परिवार अपनी दो बेटियों की एक दिन होने वाली शादी की तैयारियां करने में जुटा था। इसी बीच संडे का दिन मनहूस खबर लेकर आया, जहां एसआई पिता की एक्सीडेंट के बाद मौत हो गई। दोनों बेटियां पापा का चेहरा देखकर बिलख रही हैं।

पिता का चेहरा देख बिलख रहीं बेटियां
दरअसल, अजमेर के क्रिश्चयन गंज थाने में तैनात दरोगा उगरा राम की रविवार सुबह मौत हो गई। बता दें कि 29 दिसंबर को एसआई अपनी बाइक से कहीं जा रहे थे, इसी दौरान एक टैम्पो से उनका एक्सीडेंट हो गया, जहां वह घायल हो गए। जिसके बाद से उनका एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। लेकिन 12 दिन उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।

जहां होना था बेटियां का कन्यादान, वहीं तैयार हो रही पिता की अर्थी
बता दें कि उगरा राम की दोनों बेटियों की शादी 16 फरवरी को है। ऐसे में पिता की मौत के बाद  परिवार टूट गया। जिस आंगन में दोनों बेटियों का पिता कन्यादान करने वाला था, आज संयोग से वहां बापू की अर्थी तैयार हो रही है। जो भी इस मार्मिक सीन को देख रहा है उसकी आंखों से आंसू आ गए।

डेढ़ महीने की ले रखी थी छुट्टी..लेकिन..
मृतक दरोगा के परिजन सुशील चौधरी ने बताया कि वह अपनी दोनों बेटियों की शादी को लेकर बहुत खुश थे। इसके लिए 
उगरा राम एक जनवरी से अवकाश भी ले रखा था। लेकिन इससे पहले ही वह हादसे का शिकार हो गए।


 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

वायरल वीडियो का कमाल-मिल गया 15 साल से लापता 'लाल', पूर्व सैनिक की इमोशनल कहानी
राजस्थान हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, सुनवाई छोड़कर भागे वकील और जज