Rajasthan: Omicron के सभी 9 मरीजों की रिपोर्ट आई निगेटिव, हॉस्पिटल से मिली छुट्टी

राजस्थान में मिले ओमिक्रोन के सभी 9 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। सभी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। इन्हें अब अगले 7 दिन होम क्वारंटाइन में रहना होगा।

Asianet News Hindi | Published : Dec 10, 2021 1:12 AM IST

जयपुर। भारत में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन (Omicron) का संक्रमण फैलने के खतरे के बीच राहत भरी खबरें भी मिल रहीं हैं। राजस्थान (Rajasthan) में मिले ओमिक्रोन के सभी 9 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। सभी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। 

इन्हें अब अगले 7 दिन होम क्वारंटाइन में रहना होगा। इसके बाद कोरोना टेस्ट (RT PCR Test) होगा। रिपोर्ट निगेटिव आई तो उन्हें होम क्वारंटाइन से भी छुट्टी मिल जाएगी। सभी को जयपुर के आरयूएचएस अस्पताल में आइसोलेट कर रखा गया था। पांच दिसंबर को इनके ओमिक्रोन से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। इनमें से चार लोग दक्षिण अफ्रीका से लौटे थे और पांच उनके संपर्क में आए रिश्तेदार थे। 

57 देशों में फैल गया है ओमिक्रोन
देश में अब तक ओमिक्रोन के 23 मरीज मिले हैं। इनमें से 10 की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। ओमिक्रोन के सबसे अधिक 10 मामले महाराष्ट्र में हैं। कोरोना का यह वेरिएंट दुनिया के 57 देशों में फैल गया है। दुनिया में इसके 2303 रोगी मिले हैं। 

ओमिक्रोन की वजह से भारत में कोरोना की तीसरी लहर आने की आशंका जताई जा रही है। इसके मद्देनजर केंद्र सरकार ने कई सख्त फैसले लिए हैं। सरकार ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों (International Flights) पर लगी रोक को 31 जनवरी तक बढ़ा दिया है। भारत से कई देशों के लिए उड़ानों पर अभी प्रतिबंध लगा हुआ है, ये बैन आगे भी जारी रहेगा। 

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने दक्षिण अफ्रीका और कुछ अन्य देशों में सामने आए कोविड के नए स्वरूप को 26 नवंबर को ओमिक्रोन नाम दिया था। ओमिक्रोन को कोरोना के दूसरे वेरिएंट से अधिक संक्रामक बताया जा रहा है। कोरोना वायरस में 32 से ज्यादा म्यूटेशन से यह वेरिएंट बना है। इसमें मानव शरीर के इम्यून सिस्टम को भी चकमा देने की ताकत बताई जा रही है।

 

ये भी पढ़ें

Omicron: भारत ने सिंगापुर को 'At-Risk' लिस्ट से हटाया, अब सूची में बचे हैं ये देश

Corona Virus, ओमिक्रोन के खतरे के बीच देश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 130.39 करोड़ के पार

corona virus: ओमिक्रोन ला सकता है तीसरी लहर, लेकिन भारतीयों पर इसका असर खतरनाक नहीं होगा

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

LIVE: अरुणाचल प्रदेश में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री मोदी इटली के लिए रवाना हुए
India से 3300 KM दूर मौजूद कुवैत कैसे बना भारतीय मजदूरों का ठिकाना?
Atishi Marlena LIVE: दिल्लीवासियों से पानी का इस्तेमाल को लेकर आतिशी मार्लेना की ख़ास अपील।
Delhi Water Crisis: त्राहिमाम-त्राहिमाम-त्राहिमाम, AAP सरकार के खिलाफ फूटा लोगों का गुस्सा