राजस्थान में शराब की दुकान में लगी भयानक आग, लाखों की दारू के साथ जिंदा जल गया सेल्समैन

Published : Oct 25, 2020, 02:31 PM IST
राजस्थान में शराब की दुकान में लगी भयानक आग, लाखों की दारू के साथ जिंदा जल गया सेल्समैन

सार

राजस्थान में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां अलवर जिले में एक शराब की दुकान में भीषण आग लग गई। इस आग में एक दुकान का सेल्समैन जिंदा जल गया। इससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।  

अलवर. राजस्थान में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां अलवर जिले में एक शराब की दुकान में भीषण आग लग गई। इस आग में एक दुकान का सेल्समैन जिंदा जल गया। इससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई

नींद में ही जिंदा जल गया सेल्समेन
दरअसल, यह दर्दनाक हादसा अलवर जिले के  खैरथल थाना क्षेत्र में हुआ। जहां लोहे और लकड़ी की बनी शराब की दुकान में आग लग गई। इस हादसे में खोखे में अंदर सो रहे सेल्समेन कमल किशोर निवासी झाड़का जिंदा जल गया। हालांकि अभी तक आग लगने के कराणों का पता नहीं चला है। दुकान मालिक ने बताया कि अंदर ही कर्मचारियों के सोने और खाने की व्यवस्था थी।

लाखों की शराब भी जलकर खाक 
हादसे की जानकारी लगते ही एसएचओ खैरथल धारा सिंह मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर मर्च्यूरी में रखवा दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि आखिर आग किन कारणों से लगी। बता दें कि इस हादसे में लाखों रुपए की शराब भी जलकर खाक हो गई।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Rare Crime of Rajasthan : 11वीं के छात्र ने किया 9वीं की छात्रा से रेप
कौन हैं विधायक अनीता जाटव, पूरे शहर में लगे इमेज डाउन करने वाले पोस्टर