राजस्थान में खत्म नाइट कर्फ्यू: सभी धार्मिक स्थल ओपन, शादी में मेहमानों की संख्या बढ़ी. पढ़िए नई गाइडलाइन

शुक्रवार को राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार ने भी कोरोना की नई गाइडलाइन जारी की है। जिसके तहत अब राज्य में रात 11 से सुबह 5 बजे तक का नाइट कर्फ्यू समाप्त कर दिया गया है। साथ ही शादी में आने वाले मेहमानों की सख्यां भी बढ़ा दी है।

जयपुर (राजस्थान). पिछले कुछ दिनों से देशभर में कोरोना तीसरी लहर धीमी पड़ती नजर आ रही है। जिसके चलते कई राज्य सरकारों ने जनता को पाबंदियों पर छूट देना शुरू कर की है। वहीं शुक्रवार को राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार ने भी कोरोना की नई गाइडलाइन जारी की है। जिसके तहत अब राज्य में रात 11 से सुबह 5 बजे तक का नाइट कर्फ्यू समाप्त कर दिया गया है। साथ ही शादी में आने वाले मेहमानों की सख्यां भी बढ़ा दी है।

नया आदेश 5 फरवरी से लागू होगा
दरअसल, राज्य में कम हो रहे कोरोना के मामलों को लेकर समीक्षा बैठक की। जिसमें कैबिनट मंत्री और हेल्थ विभाग के सीनियर अफसर शामिल थे। इस मीटिंग में चिकित्सा विशेषज्ञों से विचार विमर्श के बाद पाबंदियों में एक बार फिर छूट देते हुए संशोधित गाइडलाइन जारी की है। बता दें कि राज्य सरकार का यह नया आदेश 5 फरवरी से लागू होगा।

Latest Videos

सरकार ने इनपर से हटाई पाबंदी
- शादी से लेकर हर समारोह में 100 लोगों की लिमिट को बढ़ाकर 250 कर दिया है।
- धार्मिक केंद्रों पर श्रद्धाओं के प्रवेश को अनुमति दी गई है।
- रात 11 से सुबह 5 बजे तक का नाइट कर्फ्यू समाप्त कर दिया गया, अब रातभर आवाजाही की छूट रहेगी।
- 10 वीं से 12 वीं तक के स्कूल खोलने की मंजूरी पहले ही दी जा चुकी है। 
- श्रद्धालु अब मंदिर से लेकर हर धार्मिक केंद्र पर दर्शन करने के साथ प्रसाद भी चढ़ा सकेंगे। 
- हर तरह के समारोह या सार्वजनिक आयोजन के लिए वैक्सीन की डबल डोज अनिवार्य होगा।

बजट सत्र में नेताओं की सख्यां भी बढ़ाई गई
बता दें कि राजस्थान सरकार का इसी महीने 9 फरवरी से विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने जा रहा है। जिसे देखते हुए विधायकों की सख्या भी बढ़ा दी गई है। पहले 100 लोगों की लिमिट थी जिसे अब बढ़ा दिया गया है। क्योंकि विधानसभा सत्र में 200 विधायक और अफसर कर्मचारी मिलाकर ही 300 के आसपास हो जाते हैं। इसलिए यह फैसला किया गया है।

CM Ashok Gehlot फिर कोरोना पॉजिटिव: दूसरी बार हुए सक्रमित, लग चुकी हैं दोनों डोज..बताया कितना घातक है Omicron

Rajasthan के CM अशोक गहलोत के बेटे कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया होम आइसोलेट, बोले- चिंता की बात नहीं

राजस्थान के इन शहरों में 8वीं तक स्कूल बंद, वर्क फ्रॉम होम करेंगे ये कर्मचारी,7 जनवरी से लागू होगी नई गाइडलाइन
CM अशोक गहलोत की चुनाव आयोग से मांग - राजनीतिक रैलियों पर लगे रोक, टीवी-रेडियो से प्रचार का सुझाव

Share this article
click me!

Latest Videos

ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News