खुशखबरी: इस राज्य सरकार ने निकाली 32 हजार शिक्षकों की भर्ती, जानिए कैसे करें आवदेन..जारी हुआ नोटिफिकेशन

Published : Jan 11, 2022, 01:39 PM ISTUpdated : Jan 11, 2022, 01:45 PM IST
खुशखबरी: इस राज्य सरकार ने निकाली  32 हजार शिक्षकों की भर्ती, जानिए कैसे करें आवदेन..जारी हुआ नोटिफिकेशन

सार

राजस्थान  शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों में लेवल-1 और लेवल-2 के रिक्त पदों को भरने के लिए शिक्षा विभाग ने 32 हजार पदों की भर्ती निकाली है। इसके लिए आवेदन 10 जनवरी से शुरू हो गए हैं और 9 फरवरी तक भरे जाएंगे।  इसके लिए अभ्यर्थी SSO आईडी के माध्यम से शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं।  

जयपुर. राजस्थान में बेरोजगारों युवाओं के लिए खुशखबरी है, खासकर शिक्षक की नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए। क्योंकि राज्य सरकार के शिक्षा विभाग ने राज्‍य स्‍तर पर बंपर स्तर पर शिक्षक भर्ती के लिए घोषणा की है। जिसके तहत 32 हजार पदों की भर्ती की विज्ञप्ति जारी कर दी है। इसके लिए शिक्षा के पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। इतना ही नहीं इसका नोटिफेक्शेन भी जारी कर दिया है।

10 जनवरी से 9 फरवरी तक कर सकते हैं आवेदन
दरअसल, राजस्थान  शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों में लेवल-1 और लेवल-2 के रिक्त पदों को भरने के लिए शिक्षा विभाग ने 32 हजार पदों की भर्ती निकाली है।  (प्राथमिक कक्षा 1 से 5) और शिक्षक स्तर 2 (उच्च प्राथमिक कक्षा 6 से 8) के 32,000 रिक्‍त पद भरे जाने हैं। इसके लिए आवेदन 10 जनवरी से शुरू हो गए हैं और 9 फरवरी तक भरे जाएंगे।  इसके लिए अभ्यर्थी SSO आईडी के माध्यम से शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं।

टीचर भर्ती के लिए यह है योग्यता
- उम्मीदवार, जिनके पास BA, BEd, स्नातकोत्तर डिग्री है, वे अपनी लॉगिन आईडी और पासवर्ड दर्ज करके sso.rajasthan.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। 
- भर्ती प्रक्रिया के दौरान एक से अधिक पद की योग्यता या पात्रता होने पर अभ्यर्थी को अलग-अलग आवेदन करना होगा। 
- शिक्षक भर्ती के लिए ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। 
-  अनुसूचित क्षेत्र के विज्ञप्ति पदों के लिए सिर्फ राजस्थान के अनुसूचित क्षेत्र के मूल अभ्यर्थी ही आवेदन कर पाएंगे।
- वहीं गैर अनुसूचित क्षेत्र के विज्ञप्ति पदों के लिए अनुसूचित क्षेत्र सहित राजस्थान और राज्य के बाहर के अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकेंगे। 

योग्यता पात्र उम्मीदवार ऐसे करें आवेदन
स्‍टेप 1: आधिकारिक पोर्टल sso.rajasthan.gov.in पर जाएं और अपना रजिस्‍ट्रेशन पूरा करें।
स्‍टेप 2: लॉगिन क्रेडेंशियल्‍स बनने के बाद "शिक्षक भर्ती" लिंक पर क्लिक करें और अपना फॉर्म भरें।
स्‍टेप 3: फॉर्म भरने के बाद अपनी सभी डिटेल्‍स सत्यापित कर दें।
स्‍टेप 4: अपना मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और आधार नंबर दर्ज करना जरूरी ।
स्‍टेप 5: आवेदन के लिए अपनी फीस का भुगतान करें और सब्मिट कर दें।

राज्य सरकार ने फार्म भरने के लिए निर्धािदित की फीस
- अनारक्षित कैटेगरी के लिए एप्लिकेशन फीस 100 रुपए, ओबीसी के लिए 70 रुपये तथा आरक्षित कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए 60 रुपए है।
- लेवल 1 शिक्षक भर्ती के लिए इंटरमीडिएट पास उम्‍मीदवार अप्‍लाई कर सकते हैं जबकि लेवल 2 के ग्रेजुएट उम्‍मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं।
- निर्धारित योग्‍यताओं की अन्‍य सभी जानकारियां चेक करने के लिए उम्‍मीदवार जारी नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

राज्य सरकार ऐसे बनाएगी मेरिट लिस्ट
- बीकानेर माध्यमिक शिक्षा निदेशालय पात्र परीक्षार्थियों के एकेडमिक इंडेक्स से 10 फीसदी मार्क्स जोड़ेगा। 
- राज्य सरकार इसके हिसाब से ही फाइनल मेरिट लिस्ट बनाएगी।
- फाइनल मेरिट में 90:10 का फॉर्मूला लगाया जाएगा। 
-  90 फीसदी मार्क्स राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) से मिलेंगे और 10 फीसदी एकेडमिक डिग्री से लिए जाएंगे।
- लेवल फर्स्ट में रीट के नंबरों के हिसाब से सीधी मेरिट बनेगी। यानी 150 अंकों में से जितने अंक आए है। अन्य कोई नंबर नहीं जुड़ेंगे।
- वहीं लेवल सेकंड में रीट के 150 नंबर का 90 फीसदी वेटेज और 10 फीसदी स्नातक के अंक मिलाकर मेरिट बनेगी।

नए सत्र में ही टीचरों को मिलेंगी नियुक्ति 
बता दें राजस्थान सरकार ने निकाली बंपर भर्ती की परीक्षा फरवरी में आयोजित होगी। इसके लिए 9 फरवरी तक आवेदन ही मांगे गए हैं। बताया जा रहा है कि  मार्च और अप्रेल तक नए टीचर्स स्कूल तक पहुंच जाएंगे। यानि टीचर्स के 32 हजार पदों पर नए सत्र में ही नियुक्ति मिलेगी।
 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी