राजस्थान में कोरोना बेकाबू, वीकेंड कर्फ्यू लगा, 12वीं तक के स्कूल बंद, सप्ताह में तीसरी बार गाइडलाइन जारी

गृह विभाग ने रविवार शाम को नई कोरोना गाइडलाइन जारी की और कई प्रतिबंध बढ़ा दिए। अब शनिवार रात 11 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक वीकेंड कर्फ्यू रहेगा। आवश्यक गतिविधियों को ही वीकेंड कर्फ्यू से छूट दी जाएगी। प्रतिदिन रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा।

Asianet News Hindi | Published : Jan 10, 2022 4:25 AM IST

जयपुर। राजस्थान (Rajasthan) में कोरोना (Corona) अब बेकाबू हो गया है। यही वजह है कि सरकार को एक सप्ताह में तीसरी बार गाइडलाइन जारी करनी पड़ी है। इसमें वीकेंड कर्फ्यू (Weekend Curfew) लागू करने का आदेश दिया गया। इसके अलावा, राज्य के सभी नगर निगमों और नगर पालिका क्षेत्रों में 12वीं तक के स्कूल बंद कर दिए गए हैं। यहां शैक्षणिक गतिविधियां बंद रहेंगी। ऑनलाइन क्लास चलती रहेंगी। 12वीं तक की स्कूलों पर ये प्रतिबंध 30 जनवरी तक लागू रहेगा। ये आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे। इसी तरह, शादी समारोह में भी अतिथियों की संख्या 100 से घटाकर अब 50 कर दी गई है। अन्य सभी प्रावधान 11 जनवरी से लागू होंगे।

गृह विभाग ने रविवार शाम को नई कोरोना गाइडलाइन जारी की और कई प्रतिबंध बढ़ा दिए। अब शनिवार रात 11 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक वीकेंड कर्फ्यू रहेगा। आवश्यक गतिविधियों को ही वीकेंड कर्फ्यू से छूट दी जाएगी। प्रतिदिन रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा। बता दें कि 12 दिन पहले 29 दिसंबर को सरकार ने ओपन मीटिंग की थी, तब विशेषज्ञों ने 31 दिसंबर से ही नाइट कर्फ्यू और वीकेंड कर्फ्यू लगाने का सुझाव दिया था। लेकिन, सरकार ने इन सुझावों के उलट 31 दिसंबर न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए रात में जारी नाइट कर्फ्यू (रात 11 से सुबह 5 बजे तक) में 2 घंटे की छूट दे दी। राज्य में लगातार कोरोना केस बढ़ने के बाद सरकार को आनन-फानन में नए आदेश जारी करने पड़े।

नई गाइडलाइन में ये प्रतिबंध बढ़ाए गए....

सीएम हाउस में 27 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव
राजस्थान में रविवार को कोरोना के 5660 नए केस सामने आए, जबकि संक्रमण से एक और मरीज की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, जयपुर में 2377, जोधपुर में 600, अलवर में 364, उदयपुर में 312, बीकानेर में 237, कोटा में 209, भरतपुर में 200 केस आए। राज्य में एक्टिव केसों की संख्या बढकर 19,467 हो गई है। मुख्यमंत्री निवास के 27 कर्मी संक्रमित पाए गए। गुरुवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। जयपुर में रविवार को एक और संक्रमित मरीज की मौत हो गई, जिससे राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 8972 हो गई।

कोरोना पर गहलोत सरकार सख्त, नियम तोड़े तो 10 हजार रुपए जुर्माना लगेगा, डबल डोज नहीं तो घर से बाहर नहीं

CM Ashok Gehlot फिर कोरोना पॉजिटिव: दूसरी बार हुए सक्रमित, लग चुकी हैं दोनों डोज..बताया कितना घातक है Omicron

Rajasthan के CM अशोक गहलोत के बेटे कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया होम आइसोलेट, बोले- चिंता की बात नहीं

राजस्थान के इन शहरों में 8वीं तक स्कूल बंद, वर्क फ्रॉम होम करेंगे ये कर्मचारी,7 जनवरी से लागू होगी नई गाइडलाइन
CM अशोक गहलोत की चुनाव आयोग से मांग - राजनीतिक रैलियों पर लगे रोक, टीवी-रेडियो से प्रचार का सुझाव

Share this article
click me!