दर्द से कराहती रही महिला ने मूंगफली के ठेले पर दिया बच्ची को जन्म, देखिए राजस्थान सरकार के दावों खुलती पोल

Published : Jan 12, 2022, 11:46 AM ISTUpdated : Jan 12, 2022, 11:49 AM IST
दर्द से कराहती रही महिला ने मूंगफली के ठेले पर दिया बच्ची को जन्म, देखिए राजस्थान सरकार के दावों खुलती पोल

सार

राजस्थान के धौलपुर से एक ऐसी खबर सामने आई है, जो गहलोत सरकार और स्वास्थ्य विभाग के दावों की पोल खोलती है। यहां एक गर्भवती महिला दर्द से कराहती रही, लेकिन एंबुलेंस आना तो दूर कॉल तक रिसीव नहीं किया गया। आखिर में बेबस होकर प्रसूता ने मूंगफली के ठेले पर बेटी को जन्म दिया। 

धौलपुर (राजस्थान). सरकारें अक्सर दावें करती है कि आप इमरजेंसी नंबर डायल की कीजिए, मिनटों में आपको सुविधा मिल जाएगी। लेकिन राजस्थान के धौलपुर से एक ऐसी खबर सामने आई है, जो गहलोत सरकार और स्वास्थ्य विभाग के दावों की पोल खोलती है। यहां एक गर्भवती महिला दर्द से कराहती रही, परिवार और  पड़ोस के लोगों ने एंबुलेंस को फोन किया, लेकिन एंबुलेंस आना तो दूर कॉल तक रिसीव नहीं किया गया। आखिर में बेबस होकर प्रसूता ने  मूंगफली के ठेले पर बेटी को जन्म दिया। 

सरकारी योजना पर सवालियां निशान
दरअसल, धौलपुर जिले के प्रशासन की पोल खोलने वाला यह मामला बाड़ी  जिले के बाड़ी अस्पताल का है।बताया जा रहा है कि मामले में जननी शिशु सुरक्षा योजना की लापरवाही सामने आई है। ठेले पर हुई प्रसूता की इस डिलीवरी ने सरकारी योजना पर सवालियां निशान खड़े कर दिए हैं। मामला मीडिया में आने के बाद जिला प्रशासन हड़कंप मच गया है।

पीड़िता के पति ने सुनाई पूरी कहानी
मामले की जानकारी देते हुए पीड़िता के पति जीतू कुशवाह ने बताया कि सोमवार देर रात अचानक उसके पेट में तेजी से दर्द उठा। तो लोगों ने  प्रसव पीड़ा होने पर एंबुलेंस को फोन किया। वह बार-बार फोन करते रहे, लेकिन एंबुलेंस नहीं आई। अंत में पीड़िता को मूंगफली के ठेले पर लिटाकर अस्पताल ले जाने लगा। लेकिन पीड़ा होने पर आसपास की महिलाओं मजबूर होकर ठेले पर ही डिलीवरी करवाना पड़ी।

जरा सी देरी होती तो जा सकती थी जान
वहीं प्रसूता के साथ मौजूद महिला लक्ष्मी ने बताया कि हम एक  घंटे तक एंबुलेंस वालों को फोन लगाते रहे। लेकिन अंत में जब दर्द ज्यादा बढ़ गया तो ठेले पर ही डिलीवरी करना मजबूरी हो गया। क्योंकि हम ऐसा नहीं करते तो गर्भवती महिला और उसके बच्चे की जान भी जा सकती थी। इतना ही नहीं बाद में जब कोई वाहन नहीं मिला तो मजबूरन करीब 3 किलोमीटर अस्पताल के लिए ठेले पर ही चलना पड़ा।

कार्रवाई करने के निर्देश दिए
लापरवाही सामने आने के बाद मामले में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी गोपाल गोयल ने मामले की जांच करा कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। वहीं बाड़ी अस्पताल के पीएमओ डॉक्टर शिवदयाल मंगल ने बताया कि देर रात को प्रसूता के अस्पताल आते ही नर्सिंग स्टाफ ने हाथों-हाथ उसका इलाज शुरू कर दिया गया है।
 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी